आखिर क्यों पिता के निधन के छह दिन बाद Priyanka Chopra ने की थी John Abraham संग पार्टी, मां मधु चोपड़ा ने किया खुलासा
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की मां मधु चोपड़ा (Madhu chopra)ने हाल ही में एक पुराना किस्सा शेयर किया है और बताया है कि पिता की मौत के छह दिन बाद उन्होंने जॉन अब्राहम (John Abraham) को पार्टी के लिए इनवाइट किया था.