भारत पाकिस्तान के बीच कई दिनों की लड़ाई के बाद शाम 10 अप्रैल को युद्ध विराम लग गया था. हालांकि सीजफायर (India Pakistan Ceasefire) के कुछ घंटों बाद ही पाकिस्तान ने इसका उल्लंघन कर दिया. पाकिस्तान ने इसके बाद जम्मू कश्मीर, पंजाब और गुजरात समेत कई शहरों पर ड्रोन से अटैक किया. पाकिस्तान की इस हरकत से देश के लोग खासा नाराज हैं. वहीं, अब सोशल मीडिया पर साल 2004 की ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) स्टारर फिल्म लक्ष्य (Lakshya) का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ओम पुरी ऋतिक रोशन से पड़ोसी मुल्क के नापाक इरादों के बारे में बात करते हुए दिख रहे हैं. 

दरअसल, भारत पाकिस्तान के युद्ध पर बनी फिल्म लक्ष्य का एक सीन वायरल हो रहा है. इस वायरल सीन में ओम पुरी ऋतिक रोशन से बात करते हुए और उन्हें समझाते हुए नजर आ रहे हैं. वह कहते हैं कि, '' प्रधान साहब मुझे उन लोगों का तजुर्बा है, पाकिस्तानी हारे तो पलके एक बार फिर आता है, अगर जीत जाओ तो फौरन लापरवाह नहीं हो जाना. मेरी बात याद रखना. इसपर ऋतिक कहते हैं, '' याद रखूंगा. इसके बाद दोनों जय हिंद कहते हैं.

यह भी पढ़ें- Saif पर हमले के बीच Hrithik को याद आया वो हादसा, जब पिता Rakesh Roshan को दिन दहाड़े लगीं थीं गोलियां

लोगों ने किए वायरल वीडियो पर कमेंट

वहीं, सीजफायर के उल्लंघन के बाद वायरल हुई इस क्लिप पर लोग लगातार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, '' पलट के आता है. दूसरे ने लिखा, '' ये तो सच हो गया. एक और यूजर ने लिखा, ''भाई, असली युद्ध का मैदान चल रहा है और तुम अभी भी बॉलीवुड स्क्रिप्ट पर अटके हुए हो?क्या तुम करण जौहर से युद्ध की रणनीति सीख रहे हो या रॉ से? वास्तविकता में वापस आओ - यहां, संवाद नहीं, ड्रोन बोलते हैं. यह कोई फिल्म सेट नहीं है. यहां आपके हताहतों की संख्या बढ़ रही है. एक अन्य यूजर ने लिखा, '' सच है. हमें हर समय सतर्क रहना होगा.

फिल्म लक्ष्य में नजर आए ये कलाकार

फिल्म लक्ष्य को लेकर बात करें तो इस मूवी में ऋतिक रोशन, प्रीति जिंटा, अमरीश पुरी और अमिताभ बच्चन अहम भूमिका में नजर आए थे. यह फिल्म सिनेमाघरों में हिट रही थी. फिल्म भारत पाकिस्तान युद्ध और एक ऐसे शख्स पर आधारित है, जिसे नहीं पता होता कि उसे अपनी लाइफ में क्या करना है. फिल्म में ऋतिक ने करण शेरगिल का रोल अदा किया था.

यह भी पढ़ें- Hrithik Roshan रिजेक्ट कर चुके हैं ये फिल्में, हॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर मूवी भी है लिस्ट में शामिल

भारत पाकिस्तान सीजफायर

बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 26 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसमें एक नेपाली नागरिक भी शामिल था. इस आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर चलाया और पाकिस्तान में 9 आतंकी शिविरों पर हमला किया, जिसमें 100 आतंकी मारे गए. इसके बाद पाकिस्तान ने बौखलाकर भारत पर हमला किया और फिर तब से दोनों देशों के बीच तनाव है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Om Puri Dialogue Getting Viral On Social Media From Hrithik Roshan Film Lakshya After Pakistan Violated Ceasefire
Short Title
'पाकिस्तान हारे तो फिर आता है' Ceasefire उल्लंघन के बीच वायरल हुआ OM Puri का ये
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Om Puri, Hrithik Roshan In Film Lakshya
Caption

Om Puri, Hrithik Roshan In Film Lakshya

Date updated
Date published
Home Title

'पाकिस्तान हारे तो फिर आता है' Ceasefire उल्लंघन के बीच वायरल हुआ OM Puri का ये डायलॉग

Word Count
549
Author Type
Author