'पाकिस्तान हारे तो फिर आता है' Ceasefire उल्लंघन के बीच वायरल हुआ OM Puri का ये डायलॉग, पड़ोसी मुल्क की धोखेबाजी का दिया सबूत
पाकिस्तान के द्वारा सीजफायर (Ceasefire) का उल्लंघन किया गया है, जिसके बाद अब बॉलीवुड फिल्म लक्ष्य (Lakshya) से ओम पुरी (Om Puri) का ये डायलॉग वायरल हो रहा है, जिसमें वह पाकिस्तान के घटिया इरादों के बारे में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) को बताते हुए नजर आ रहे हैं.