बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की पत्नी और फिल्म निर्माता ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap) को वापस से ब्रेस्ट कैंसर हो गया है. यह उन्हें 7 साल बाद वापस से हुआ है. इस बारे में उन्होंने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है. जिसमें उन्होंने कैंसर से अपनी नई लड़ाई के बारे में बताया है. साथ ही ताहिरा ने कैंसर को राउंड 2 बताया है. इस खबर के बाद फैंस और उनके शुभचिंतक काफी चिंतित है और वह उन्हें सपोर्ट भी कर रहे हैं.
ताहिर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया और लिखा, '' सात साल की खुजली या नियमित जांच की शक्ति, यह एक नजरिया है, मैं बाद वाले के साथ जाना चाहती हूं और उन सभी के लिए यही सुझाव देती हूं जिन्हें नियमित मैमोग्राम कराने की जरूरत है. मेरे लिए दूसरा राउंड, मुझे अभी यह है.
यह भी पढ़ें- Ayushmann Khurrana की ये 10 फिल्में हैं सुपरहिट, भूलकर भी न करें मिस
ताहिरा ने पोस्ट कर दी कैंसर का जानकारी
इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, '' जब जिंदगी आपको नींबू देती है तो नींबू पानी बनाइए. जब जिंदगी बहुत उदार हो जाती है और उन्हें फिर से आपके सामने फेंकती है, तो आप उन्हें शांति से अपने पसंदीदा काला खट्टा ड्रिंक में निचोड़ते हैं और सभी अच्छे इरादों के साथ इसे पीते हैं, क्योंकि एक तो यह एक बेहतर ड्रिंक है और दूसरा आप जानते हैं कि आप एक बार फिर अपना बेस्ट देंगे. नियमित स्क्रीनिंग, मैमोग्राम इसे कहने से नहीं कतराते हैं, बेस्ट कैंसर एक और बार, चलो चलते हैं. आखिर में उन्होंने लिखा, '' विडंबना यह है कि आज वर्ल्ड हेल्थ डे है. आइए हम अपनी क्षमता के अनुसार खुद की देखभाल के लिए जो कुछ भी कर सकते हैं करें और पूरी तरह से आभार व्यक्त करें.
फैंस ने जताई चिंता
जैसे ही ताहिर ने अपने दोबारा ब्रेस्ट कैंसर की खबर शेयर की. वैसे ही लोगों ने उनके इस पोस्ट पर कमेंट करना शुरू कर दिया और उनके लिए लोगों ने प्रार्थनाएं भी की. एक यूजर ने लिखा, '' दिल की गहराई से, मुझे भरोसा है हम एक दिन जीतेंगे. शुभकामनाएं और ढेर सारी दुआएं, तुम्हारे रास्ते में आ रही हैं बेब. दूसरे ने लिखा, '' आप एक बहादुर आत्मा हैं ताहिर कश्यप, आपके लिए प्रार्थनाएं, शक्ति और प्यार भेज रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Ananya Panday के सीक्रेट बॉयफ्रेंड पर Ayushmann ने कर दिया ऐसा कमेंट, शर्म से लाल हो गईं एक्ट्रेस
2018 में पहली बार हुआ था ताहिरा को कैंसर
बता दें कि साल 2018 में ताहिरा को पहली बार ब्रेस्ट कैंसर हुआ था. पिछले महीने उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक मैसेज शेयर किया था, जिसमें उन्होंने कीमोथेरेपी के कारण अपने सिर मुंडवाने वाली फोटो भी पोस्ट की थी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Ayushmann Khurrana,Tahira Kashyap
'मेरे लिए राउंड 2', 7 साल बाद फिर हुआ Ayushmann Khurrana की पत्नी Tahira Kashyap को ब्रेस्ट कैंसर