डीएनए हिंदी: Akshay Kumar: बॉलीवुड में हिट मशीन कहे जाने वाले 'खिलाड़ी कुमार' यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्में एक वक्त तक दर्शक काफी पसंद करते थे. मगर बीती चंद फिल्मों पर एक नजर डालें तो उनकी फिल्मों लोगों को लुभा नहीं पा रही हैं. जिसकी वजह से हिट मशीन होने का तमगा उनके हाथ से छूटा जा रहा है. उनकी बीती दो फिल्में  - बच्चन पांडे (Bachchan Pandey) और सम्राट पृथ्वीराज (Samrat Prithivraj), बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पा रही हैं. फैंस अक्षय कुमार की एक्टिंग से मायूस नजर आ रहे हैं. उनके ऊपर जल्दी में फिल्म को खत्म करने का भी आरोप लगता है.

अक्षय कुमार ने साल 2016 में एयरलिफ्ट की हिट के बाद जब सफलता का स्वाद चखा, तब उन्होंने ने पीछे मुड़कर नहीं देखा क्योंकि उन्होंने एक के बाद एक हिट फिल्में दीं. साल 2019 के अंत तक, सुपरस्टार ने बॉक्स ऑफिस पर लगातार 12 सफल फिल्में दी थीं. अक्षय की इन 12 हिट फिल्मों में एयरलिफ्ट, हाउसफुल 3, रुस्तम, जॉली एलएलबी 2, टॉयलेट: एक प्रेम कथा, पैडमैन, गोल्ड, 2.0, केसरी, मिशन मंगल, हाउसफुल 4 और गुड न्यूज शामिल हैं.

ये भी पढ़ें - Akshay Kumar की वजह से वाकई फ्लॉप हुई 'सम्राट पृथ्वीराज'! जानिए डायरेक्टर ने क्या कहा

गुड न्यूज़ के बाद, अक्षय की अगली ओटीटी रिलीज 'लक्ष्मी' को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया ठीक नहीं थी. उनकी फिल्म बाद बेल कोरोना की दूसरी लहर के दौरान थिएटर में रिलीज हुई थी मगर यह फिल्म भी कमाल नहीं दिखा पाई. उनकी तीसरी रिलीज सूर्यवंशी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही. मगर उनकी हालिया दो फिल्में - बच्चन पांडे और सम्राट पृथ्वीराज बुरी तरह से पिट गई. 

हालांकि, अक्षय कुमार बॉलीवुड के खिलाड़ी यूं ही नहीं कहे जाते हैं! उन्होंने कई बार अपने दमपर फिल्में हिट कराई हैं और बॉक्स ऑफिस पर वापसी की है. साल 2013 में अक्षय कुमार और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'ब्रदर्स' बॉक्स-ऑफिस पर चल नहीं पाई थी. इसके बाद उन्होंने उसके साथ ही 'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा' की, जिसे दर्शक अपनी पसंद नहीं बना पाए. मगर जल्द ही उन्होंने अपनी फिल्मों के जरिए रफ्तार पकड़ी बॉक्स ऑफिस लंबी भीड़ जुटाने में कामयाब रहे. 

ये भी पढ़ें - Deepak Tijori की वजह से Akshay Kumar को हो गया था इस बात का डर, अब हुआ है ये बड़ा खुलासा

अब जब एक बार फिर अक्षय कुमार की फिल्में फ्लॉप होने लगी हैं तब उनके फैंस अपने  पसंदीदा कलाकार से ये उम्मीद तो कर सकते हैं कि खिलाड़ी कुमार जल्द ही वापसी कर सकते हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Akshay kumar no more hit machine akashay kumar recent flop film bachchan pandey samrat prithviraj
Short Title
Akshay Kumar के हाथ से छूटा जा रहा है 'हिट मशीन' होने का तमगा
Article Type
Language
Hindi
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Akshay Kumar
Caption

Akshay Kumar: अक्षय कुमार

Date updated
Date published
Home Title

Akshay Kumar के हाथ से छूटा जा रहा है 'हिट मशीन' होने का तमगा, आंकड़े जान मायूस हो जाएंगे फैंस