Akshay Kumar के हाथ से छूटा जा रहा है 'हिट मशीन' होने का तमगा, आंकड़े जान मायूस हो जाएंगे फैंस

Akshay Kumar: की हालिया दो फिल्मों - बच्चन पांडे (Bachchan Pandey) और सम्राट पृथ्वीराज (Samrat Prithivraj) के फ्लॉप होने के बाद बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार सुर्खियों में हैं. लगातार 12 हिट फिल्में देने वाले अक्षय कुमार से ये उम्मदी थी की वह सम्राट पृथ्वीराज को भी अपने दम पर हिट करा पाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका.