डीएनए हिंदी: प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म को लेकर लोगों में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है. थिएटर के बाहर ही नहीं अंदर के भी कई वीडियो और फोटो सामने आ रहे हैं जिसमें लोग जमकर हूटिंग करते और 'जय श्री राम' के नारे लगाते दिख रहे हैं. वहीं रिलीज से पहले मेकर्स ने फैसला किया था कि थिएटर में दिखाए जाने वाले हर शो के दौरान एक सीट हनुमान जी के लिए हमेशा खाली रखी जाएगी. अब इस खाली सीट के भी वीडियो सामने आ रहे हैं जिसमें लोग पूजा करते नजर आए.
आदिपुरुष ने एडवांस बुकिंग में तो रिकॉर्ड तोड़ा ही था पर अब लोगों का क्रेज देखकर लग रहा है कि फिल्म पहले दिन बंपर कमाई करने वाली है. सोशल मीडिया पर लाखों वीडियो पोस्ट की जा रही हैं जिसमें फैंस की फिल्म के प्रति एक्साइटमेंट देखते ही बनती है. वहीं हर थिएटर में भगवान हनुमान के लिए खाली रखी गई हर सीट की भी वीडियो सामने आई है. लोग इसपर हनुमान जी की फोटो रखते और उसपर फूल चढ़ाते दिखे. लोगों की श्रद्धा देख आप भी हैरान रह जाएंगे.
यहां देखें कुछ वायरल वीडियोज:
A seat reserved for #Hanuman at a theatre in Hyderabad. #Prabhas
— Indian Express Entertainment (@ieEntertainment) June 16, 2023
Follow the latest updates about #Adipurush here ➡️ https://t.co/WdxMNPU7UK pic.twitter.com/hFHDYJAkpz
Arya Vidya Mandir school, Mumbai, kids watching morning show of #Adipurush starting with Bajarang Bali sthapana#JaiShriRam 🙏🙏🙏#JaiBajarangBali 🙏🙏🙏#Adipurush pic.twitter.com/rUmTUDqgUV
— #Adipurush 🇮🇳 (@rajeshnair06) June 16, 2023
#Adipurush - #Hanuman seat!#AdipurushOnJune16 #Prabhas pic.twitter.com/IFwGLVIJzU
— VCD (@VCDtweets) June 15, 2023
वहीं किसी थिएटर में फिल्म के दौरान एक बंदर को देखा गया. इसके बाद लोगों को यकीन हो गया है कि जहां राम का नाम होगा वहां हनुमान जरूर आते हैं.
History Says That Wherever Ramayan is being played HANUMAN will be present there
— Nani (@NANI__369) June 16, 2023
జై శ్రీ రామ్ 🙏🏻#Prabhas #Adhipurush #HANUMAN #JaiShriRam pic.twitter.com/3rmtjW5rA9
ये भी पढ़ें: Adipurush Updates: Prabhas की फिल्म के लिए दिखी फैंस की दीवानगी, कहीं सज गए थियटर तो कहीं फ्री में बंट रहे टिकट
रिलीज से पहले ही मेकर्स ने फैसला कर लिया था कि हर शो में एक सीट भगवान हनुमान के लिए छोड़ दी जाएगी. मेकर्स का ये फैसला भगवान हनुमान की आस्था समर्पित को समर्पित है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर खूब बातें हो रही थीं. इस फैसले को सोशल मीडिया पर खूब तारीफें मिलीं. लोगों को फिल्म प्रमोशन और आस्था को जोड़ने का ये तरीका पसंद आया था.
ये भी पढ़ें: कौन हैं Adipurush के डायरेक्टर Om Raut, जिनके नाम पर लगे हैं 500 करोड़ रुपये
इस एक्टर ने निभाया Hanuman का रोल
इस फिल्म में देवदत्त नागे (Devdatta Gajanan Nage as Hanuman) बजरंग बली का किरदार निभा रहे हैं. देवदत्त कई मराठी फिल्मों और टीवी शोज में काम कर चुके हैं. उन्होंने कलर्स चैनल के शो वीर शिवाजी से डेब्यू किया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Adipurush: 'जहां सियाराम वहां हनुमान', फिल्म देखने थिएटर पहुंचा बंदर, नजारा देख लोगों के खड़े हो गए रोंगटे