Adipurush: 'जहां सियाराम वहां हनुमान', फिल्म देखने थिएटर पहुंचा बंदर, नजारा देख लोगों के खड़े हो गए रोंगटे
Adipurush फिल्म रिलीज हो गई है. सोशल मीडिया पर इसे लेकर काफी बज है. रिलीज से कुछ दिन पहले मेकर्स ने हर थिएटर में भगवान हनुमान के लिए एक सीट खाली रखने का ऐलान किया था और ऐसा हुआ भी. सिनेमाघरों के अंदर के कई वीडियो सामने आए हैं जिसमें इस खाली सीट पर लोग फूल चढ़ा रहे हैं.