नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला 2024 के पहले दिन शनिवार को लगभग 1 लाख 50 हजार पाठकों की भीड़ जुटी. पुस्तक मेले के अलग-अलग हॉल सभी को आकर्षित कर रहे थे. हॉल नंबर 3 के बालमंडप में दिन भर रौनक रही. यहां बच्चों के लिए तरह-तरह की रचनात्मक और मनोरंजक गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं. हॉल नंबर 5 में अलग-अलग भाषाओं के शब्दों के साथ लोग सेल्फी लेते नजर आए. 
पुस्तक मेले के लेखक मंच में पहला सत्र 'हिंदी कविताओं का महत्व, आज के परिप्रेक्ष्य में' आयोजित किया गया. इसमें बतौर वक्ता विनोद कुमार, डॉ. रुचि गौतम पंत, ऐश्वर्या तिवारी ने अपने विचार रखे. इस सत्र का संचालन प्रशांत गुप्ता ने किया. 

ऑथर्स कॉर्नर

हॉल नंबर 5 में बनाया गया है ऑथर्स कॉर्नर. पहले दिन यहां दो अलग-अलग सत्रों में दो पुस्तकों का विमोचन किया गया. पहले सत्र में पेटल्स पब्लिशर्स से प्रकाशित पुस्तक ‘द गुड द बैड, द साइबर बुद्धा’ का लोकार्पण किया गया. जबकि दूसरे सत्र में नोशल प्रेस पब्लिशर्स से छपी पुस्तक 'स्टार्ट-अप, एक्जापिंल्स एंड एक्टिविटिज' का लोकार्पण किया गया. 

लोकार्पण और चर्चा

राजकमल प्रकाशन के जलसाघर में ‘बहुभाषिकता का सुख’ विषय पर परिचर्चा हुई. इस पहले सत्र में अशोक वाजपेयी, अब्दुल बिस्मिल्लाह, जानकीप्रसाद शर्मा, हरीश त्रिवेदी, पंकज चतुर्वेदी और शिवांगी बतौर वक्ता मौजूद रहे, जबकि सत्र का संचालन मृत्युंजय ने किया. दूसरे सत्र में यहीं पत्रकार और लेखक अरविंद मोहन की जातियों का लोकतंत्र शृंखला की 3 किताबों 'जाति और चुनाव', 'जाति और आरक्षण' और 'जाति और राजनीति' का लोकार्पण एक साथ हुआ. जलसाघर में आयोजित तीसरे सत्र में तीन कवियों - मंगलेश डबराल, ओमप्रकाश वाल्मीकि और कुमार विकल - की संपूर्ण कविताओं के संग्रह लोकार्पित हुए. इस सत्र में अल्मा डबराल, गंगा सहाय मीणा, मदन कश्यप, विष्णु नागर, डॉ. बजरंग बिहारी तिवारी और प्रो. रविकांत मौजूद रहे. जलसाघर में युवा कवि जंसिता केरकेट्टा की प्रेम कविताओं के संग्रह ‘प्रेम में पेड़ होना’ का लोकार्पण हुआ. यहीं उपन्यास 'मृत्यु और हंसी' पर देवेश ने लेखक प्रदीप अवस्थी से उपन्यास के कथानक पर बातचीत की. इसके अलावा कबीर संजय के कहानी संग्रह ‘फेंगशुई’ पर चर्चा हुई. 

इसे भी पढ़ें : World Book Fair 2024: भारत मंडपम के दर्शक दीर्घा में खचाखच भरे थे स्कूली बच्चे

वाणी प्रकाशन ग्रुप (वाणी प्रकाशन, भारतीय ज्ञानपीठ व यात्रा बुक्स) के 'वाणी साहित्य-उत्सव’ में  कविता-संग्रह 'निमित्त नहीं' पर द्विपक्षीय चर्चागोष्ठी हुई. कवि व पत्रकार प्रियदर्शन के साथ वरिष्ठ कवयित्री सुमन केशरी का संवाद हुआ. यहीं दिव्या माथुर की किताबों 'इक सफ़र साथ-साथ', 'शामभर बातें', 'तिलिस्म' पर परिचर्चा हुई. प्रो. जितेंद्र श्रीवास्तव, प्रो. सत्यकेतु सांकृत, अनिल जोशी, प्रत्यक्षा आदि चर्चा में बतौर वक्ता मौजूद रहे.

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेले के पहले दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी धूम रही. दिल्ली पब्लिक स्कूल के 51 स्टूडेंट्स के समूह ने सरस्वती वंदना ‘जय सरस्वती वर दे महारानी’ की लय पर सामूहिक सितार वादन पेश किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत सऊदी अरब के उबैया ग्रुप ने खुबैची नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया. खेल तमाशा थियेटर ग्रुप ने 'नजीर कथा कीर्तन' और 'महादेव का ध्यान' पेश किया.

रविवार को होंगे ये कार्यक्रम

  • जलसाघर में 11 फरवरी यानी रविवार को दोपहर एक बजे 'भविष्य के पाठक' विषय पर परिचर्चा होगी. इसमें अणुशक्ति सिंह, जय प्रकाश कर्दम, राकेश रेणु, विनोद तिवारी, तशनीफ हैदर, रमाशंकर सिंह बतौर वक्ता उपस्थित रहेंगे. अगले सत्रों में प्रो. प्रज्ञा के उपन्यास 'कांधों पर घर' का लोकार्पण होगा. यहीं वर्ष 2023 के बहुचर्चित उपन्यास 'अगम बहै दरियाव' पर लेखक शिवमूर्ति से देवेश की बातचीत होगी.  
  • कल वाणी साहित्य-घर में शंभुनाथ की पुस्तक 'इतिहास में अफवाह', प्रवीण कुमार झा की हिंदी-इंग्लिश की पुस्तक 'Coolie Lines', अजित राय की पुस्तक 'बॉलीवुड की बुनियाद', भगवानदास मोरवाल की पुस्तक 'काँस' का लोकार्पण होगा और इन पर चर्चा होगी. वाणी के लेखक से मिलिए कार्यक्रम में नोबल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी को सुना जा सकता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
These programs will be held on Sunday in World Book Fair One and a half lakh visitors reached on first day
Short Title
World Book Fair 2024 के पहले दिन 1.50 लाख पाठक आए, जानें रविवार के खास आकर्षण
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
एक कार्यक्रम में बैठे दर्शक.
Caption

एक कार्यक्रम में बैठे दर्शक.

Date updated
Date published
Home Title

World Book Fair 2024: जानें रविवार के खास आकर्षण, पहले दिन 1 लाख 50 हजार पुस्तक प्रेमी मेले में आए

Word Count
652
Author Type
Author