नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 10 से 18 फरवरी तक चलने वाले इस पुस्तक मेले में इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बहार होगी. यह अब तक का सबसे बड़ा पुस्तक मेला होगा जो लगभग 45 हजार वर्ग मीटर के क्षेत्र में आयोजित होने जा रहा है. ये जानकारियां नेशनल बुक ट्रस्ट (एनबीटी) ने दीं.
एनबीटी के मुताबिक, पुस्तकों के इस महाकुंभ में इस बार 600 से अधिक साहित्यिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिनमें नाटक, लोक प्रदर्शन, म्यूजिक बैंड शामिल हैं. इस बार यह पुस्तक मेला मशहूर कलाकार और कवियों से तो मुलाकात करवाएगा ही, अग्रणी संगीतकारों के लिए भी यह राष्ट्रीय मंच बनेगा.
सऊदी अरब के सांस्कृति कार्यक्रम
एनबीटी के अनुसार, पुस्तक मेले में इस बार पाठकों को सऊदी अरब के प्रचुर साहित्य के साथ-साथ 16 विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों का आनंद लेने का भी अवसर मिलेगा. इस साहित्यिक उत्सव से भारत और सऊदी अरब के बीच ऐतिहासिक धरोहर, भाषा और संस्कृति की समझ को बढ़ावा मिलेगा और भारत व सऊदी अरब के अंतरराष्ट्रीय संबंध और भी प्रगाढ़ होंगे.
इसे भी पढ़ें : मुफ्त में किताबें कर सकेंगे डाउनलोड, बुक फेयर में लॉन्च होगी नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी
पुस्तक मेले में ये चीजें पहली बार
विश्व पुस्तक मेले में इस बार बहुत कुछ पहली बार होने जा रहा है. एनबीटी ने बताया कि 11 से 12 फरवरी तक नई दिल्ली राइट्स टेबल का आयोजन होगा. इस बार जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और भारत के अलग-अलग हिस्सों से बैंड आ रहे हैं, जो विश्व पुस्तक मेले में साहित्यिक बेला की रौनक बढ़ाएंगे. इस बार यहां से नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी की शुरुआत की जाएगी. बच्चों के लिए ई-जादुई पिटारा विश्व पुस्तक मेले में ही देश को समर्पित किया जाएगा. इंदिरा गांधी नेशनल सेंटर फॉर आर्ट 'इंडिया द मदर ऑफ डेमोक्रेसी' पर विशेष प्रदर्शनी का आयोजन करेगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
नौ दिनी Book Fair में लगेगा मनोरंजन का तड़का, गीत-संगीत से सजेंगी शामें, नाटकों का होगा मंचन