इसी कड़ी में नेशनल स्काईस्क्रेपर डे के मौके पर जानते हैं दुनिया की उन सात इमारतों के बारे में, जिन्हें अप्रैल 2022 तक सबसे ऊंचा माना गया है.
Slide Photos
Image
Caption
दुनिया की सबसे ऊंची इमारतों में बुर्ज खलीफा सबसे ऊपर आती है. इसकी ऊंचाई 2,717 फीट है. इमारत में 163 मंजिले हैं और दुनिया की सबसे तेज स्पीड वाली लिफ्ट भी है. बताया जाता है कि बुर्ज खलीफा को 12 हजार मजदूरों ने छह साल में बनाया है. साल 2010 में इसका लोकार्पण किया गया था.
Image
Caption
बुर्ज खलीफा के बाद दुनिया की सबसे ऊंचाई वाली इमारत मलेशिया के कुआलालम्पुर की Merdeka 118 है. इसकी ऊंचाई 2,227 फीट है. Merdeka एक इंडोनेशियाई और मलय भाषा का शब्द होता है जिसका हिंदी अनुवाद 'आजादी' होता है. अभी इस इमारत का निर्माण किया जा रहा है. इसमें 118 मंजिलें होंगी.
Image
Caption
तीसरे नंबर पर आता है चीन का शंघाई टावर. इसकी ऊंचाई करीब 2,073 फीट है. इमारत में 128 मंजिलें और लगभग 270 विंड टरबाइन हैं. शंघाई टावर को साल 2015 में बनाया गया था.
Image
Caption
सऊदी अरब की अबराज अल-बैत क्लॉक टावर दुनिया की सबसे ऊंची इमारतों में चौथे नंबर है. इसकी ऊंचाई 1972 फीट है. इमारत में 120 मंजिलें हैं और इसका निर्माण साल 2012 में हुआ था.
Image
Caption
पांचवें नंबर पर आता है चीन का पिंग एन फाइनेंसियल सेन्टर. इसकी ऊंताई 1,966 फीट है. इमारत में 115 मंजिलें हैं. पिंग एन फाइनेंसियल सेन्टर का निर्माण साल 2017 में किया गया था.
Image
Caption
छठें नंबर पर आता है दक्षिण कोरिया का लोटे वर्ल्ड टावर. इसकी ऊंचाई 1,821 फीट है. इस स्ट्रक्चर में 123 मंजिलें, दुनिया का सबसे बड़ा इनडोर थीम पार्क, लक्जरी होटल, एक आउटडोर पार्क, शॉपिंग मॉल और बहुत कुछ है. लोटे वर्ल्ड टाव का निर्माण साल 2016 में किया गया था.
Image
Caption
इसके बाद बारी आती है अमेरिका के वन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की. इसकी ऊंचाई 1,775 फीट है. इमारत में 104 मंजिलें हैं और इसका निर्माण साल 2014 में किया गया था.
Short Title
National Skyscraper Day 2022: ये हैं दुनिया की 7 सबसे ऊंची बिल्डिंग