National Skyscraper Day 2022: दुबई के बुर्ज खलीफा से लेकर न्यूयॉर्क के वन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर तक, ये हैं दुनिया की 7 सबसे ऊंची बिल्डिंग
हर साल 3 सितंबर को नेशनल स्काईस्क्रेपर डे यानी राष्ट्रीय गगनचुंबी इमारत दिवस (National Skyscraper Day 2022) सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन विश्व के मशहूर आर्किटेक्ट, आलोचक और मेंटोर के रूप में पहचाने जाने वाले लुई एच. सुलिवन (Louis H. Sullivan) का जन्म हुआ था. आपको बता दें कि साल 1885 में दुनिया की पहली गगनचुंबी इमारत एच. सुलिवन ने ही बनाई थी. इसके अलावा भी उन्होंने कई ऐसे सेंटर, बिल्डिंग और ऑडिटोरियम का निर्माण किया जो उस समय लोगों के लिए किसी कल्पना से कम नहीं था.