हैदराबाद में खेले गए SRH Vs LSG के मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स की ऐतिहासिक जीत के बाद 'प्रिंस यादव' वो एक नाम बन गए हैं, जो सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहे हैं. यादव के विषय में रोचक यह रहा कि इंडियन प्रीमियर लीग में काफी उम्मीदों के साथ आए प्रिंस दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले मैच में बल्लेबाजों से कुछ इस हद तक पिटे कि न केवल उनका मनोबल टूटा. बल्कि उन्हें आईपीएल और उसकी वास्तविकता का भी बोध हो गया. उस मैच में प्रिंस में अपने 4 ओवर्स में 47 रन दिए थे.

दिल्ली के खिलाफ हुए उस मैच के बाद मान लिया गया था कि अब शायद ही टीम उन्हें मौका दे. लेकिन लखनऊ प्रबंधन ने उनपर अपना भरोसा बरकरार रखा और उन्हें दूसरा मौका दिया जिसे भुनाने में वो पूरी तरह कामयाब रहे.

प्रिंस ने गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेल में अपना सबसे प्रेरणादायक प्रदर्शन किया, जहां उन्होंने 7.2 की प्रभावशाली इकॉनमी के साथ 4-0-29-1 के आंकड़े हासिल किए. प्रिंस ने जिस तरह से हैदराबाद के खिलाफ हुए मैच में ट्रैविस हेड  का विकेट लिया क्रिकेट के तमाम जानकार खुद को उनकी तारीफ से रोक नहीं पा रहे हैं. 

ट्रैविस हेड, जिनके विषय में माना यही जा रहा था कि अगर वो पिच पर हैं, तो SRH 200 का आंकड़ा बड़ी ही आसानी से पार कर लेगी मगर जिस रणनीति को ध्यान में रखकर प्रिंस ने गेंद डाली वो कामयाब हुई और प्रिंस, हेड का विकेट लेने  में कामयाब हुए. 

बता दें कि जिस समय प्रिंस ने हेड को आउट किया, वो 28 गेंदों पर 47 रन बना चुके थे. ध्यान रहे कि दिल्ली के इस गेंदबाज ने 2024 में दिल्ली प्रीमियर लीग के उद्घाटन संस्करण में अपनी हिट-द-डेक क्षमता से लखनऊ स्काउट्स को प्रभावित किया था और इसलिए, जब टीम ने आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में उन्हें साइन किया तो उन्हें अपना पहला आईपीएल अनुबंध दिया गया.

प्रिंस ने डीपीएल के दौरान 10 मैचों में 13 विकेट हासिल किए थे. पिछले सीज़न में, उन्होंने ऋषभ पंत की अगुवाई वाली पुरानी दिल्ली 6 के लिए खेला. एक्शन में थोड़े बदलाव के साथ गति बदलने की अपनी क्षमता के चलते वह सुर्खियों में तब आए जब उन्हें दिल्ली के लिए व्हाइट-बॉल डेब्यू का मौका मिला, जिसके लिए उन्होंने दो रणजी ट्रॉफी मैच खेले थे.

प्रिंस के विषय में दिलचस्प यह भी है कि वह विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी टीम के सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ रहे, उन्होंने छह मैचों में 22 की औसत से 11 विकेट लिए. प्रिंस ने आईपीएल 2025 की मेगा-नीलामी से एक दिन पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के खिलाफ़ भी बेहद शानदार प्रदर्शन किया था. 

Url Title
IPL 2025 SRH vs LSG Who is Prince Yadav who dismissed Sunrisers Hyderabad Travis Head in his first over and turned the match
Short Title
SRH vs LSG: कौन हैं Travis Head का विकेट चटकाकर गर्दा उड़ाने वाले Prince Yadav?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
हैदराबाद के खिलाफ अपनी गेंदबाजी से प्रिंस ने तमाम लोगों को हैरत में डाल दिया
Date updated
Date published
Home Title

SRH vs LSG: कौन हैं Travis Head का विकेट चटकाकर गर्दा उड़ाने वाले Prince Yadav?

Word Count
471
Author Type
Author