SRH vs LSG: कौन हैं Travis Head का विकेट चटकाकर गर्दा उड़ाने वाले Prince Yadav?

हैदराबाद के खिलाफ खेलते हुए अपनी गेंदबाजी से ट्रैविस हेड का विकेट लेने वाले LSG के तेज गेंदबाज प्रिंस यादव ने सभी को हैरत में डाल दिया है. बता दें कि प्रिंस यादव ने पिछले वर्ष DPL के उद्घाटन संस्करण में अपनी परफॉरमेंस से LSG स्काउट्स को काफी प्रभावित किया था.