Ind vs Aus Perth Test: ऑस्ट्रेलियाई धरती पर सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम दूसरे दिन शनिवार (23 नवंबर) को ड्राइविंग सीट पर आ गी है. पहली पारी में महज 150 रन पर आउट होने वाली टीम इंडिया ने गेंदबाजों के दम पर ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 104 रन पर समेटकर 46 रन की बढ़त हासिल कर ली. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की भारतीय ओपनिंग जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को कोई मौका दिए बिना नॉटआउट 172 रन जोड़ दिए थे. इसके साथ ही भारतीय टीम की कुल बढ़त 218 रन पर पहुंच गई है, जिससे उसे अब जीत की खुशबू आने लगी है. यशस्वी और राहुल की जोड़ी की हर तरफ तारीफ हो रही है और माना जा रहा है कि रविवार को भी उनका जलवा जारी रहेगा. दोनों बल्लेबाजों के सामने रविवार को केवल अपनी टीम को परफेक्ट विनिंग स्कोर तक पहुंचाने का ही टारगेट नहीं खड़ा है, बल्कि उनके लिए टेस्ट पार्टनरशिप से जुड़े दो बड़े पर्सनल रिकॉर्ड भी खड़े हुए हैं, जो इस जोड़ी का नाम हमेशा के लिए रिकॉर्डबुक में दर्ज करा सकते हैं.
यशस्वी-राहुल ने तोड़ दिया चौहान-गावस्कर का ये रिकॉर्ड
यशस्वी और राहुल की जोड़ी ने शनिवार को ऑस्ट्रेलियाई धरती पर दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप का भारतीय रिकॉर्ड तोड़ दिया है. उन्होंने सुनील गावस्कर और चेतन चौहान की जोड़ी को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने फरवरी, 1981 में मेलबर्न टेस्ट के दौरान पहले विकेट के लिए 165 रन जोड़े थे.
अब पहली चुनौती होगा गावस्कर-श्रीकांत का ये बड़ा रिकॉर्ड
जायसवाल और राहुल की जोड़ी के सामने रविवार को सबसे पहली चुनौती महान भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर और कृष्णमाचारी श्रीकांत की उस ओपनिंग पार्टनरशिप का होगा, जो पिछले 38 साल से भारतीय ओपनर्स के सामने लैंडमार्क की तरह खड़ी हुई है. गावस्कर-श्रीकांत की जोड़ी ने जनवरी, 1986 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में 191 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की थी. जायसवाल और राहुल की जोड़ी यदि पर्थ टेस्ट के तीसरे दिन सुबह 20 रन जोड़ने में सफल रहते हैं तो इस भारतीय रिकॉर्ड पर उनका नाम लिख दिया जाएगा.
दूसरी चुनौती है विदेश में 200+ रन की पार्टनरशिप करना
जायसवाल और राहुल के सामने दूसरी चुनौती अपनी पार्टनरशिप को 200+ रन के पार पहुंचाने की होगी. यदि वे दोनों ऐसा करने में सफल रहते हैं तो उन 5 भारतीय जोड़ियों के समकक्ष आ जाएंगे, जिन्होंने भारतीय क्रिकेट के 92 साल के इतिहास में विदेशी धरती पर 200 या उससे ज्यादा रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप करने का कारनामा किया है. ये 5 साझेदारियां निम्न हैं-
- 410 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़ ने जनवरी, 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ लाहौर टेस्ट में की थी.
- 283 रन शिखर धवन और मुरली विजय ने जून, 2015 में बांग्लादेश के खिलाफ फातुल्लाह टेस्ट में पहले विकेट के लिए जोड़े थे.
- 229 रन यशस्वी जायसवाल भी रोहित शर्मा के साथ पिछले साल यानी जुलाई, 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ रोसेऊ टेस्ट में जोड़ चुके हैं.
- 213 रन सुनील गावस्कर और चेतन चौहान की जोड़ी ने अगस्त 1979 में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में ओपनिंग पार्टनरशिप में जोड़े थे.
- 203 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप जुलाई, 1936 में सैयद मुश्ताक अली और विजय मर्चेंट ने इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में की थी.
यशस्वी जायसवाल बन जाएंगे पहले भारतीय ओपनर
खास बात ये है कि विदेशी धरती पर 200+ रन की पार्टनरशिप करने वाली 5 भारतीय जोड़ियों में से एक में यशस्वी जायसवाल खुद भी शामिल रह चुके हैं. ऐसे में वे यदि रविवार को फिर से ये कारनामा करते हैं तो दो बार ऐसा करने वाले पहले भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज भी बन जाएंगे.
ऑस्ट्रेलिया में दूसरी पारी में सबसे बड़ी ओपनिंग का बनाया रिकॉर्ड
यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की जोड़ी ने 172 रन की नॉटआउट ओपनिंग पार्टनरशिप करते हुए एक नया भारतीय रिकॉर्ड बना दिया है. यशस्वी और राहुल ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टीम इंडिया की दूसरी पारी में ओपनर्स की सबसे बड़ी पार्टनरशिप करने का रिकॉर्ड बनाया है. इससे पहले ये रिकॉर्ड सुनील गावस्कर और चेतन चौहान की जोड़ी के नाम पर था, जिन्होंने फरवरी, 1981 में मेलबर्न टेस्ट में टीम की दूसरी पारी में 165 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की थी. हालांकि गावस्कर और चौहान ने यह कारनामा मैच की चौथी पारी में किया था, जबकि राहुल और यशस्वी ने तीसरी पारी में अपनी पार्टनरशिप की है.
तोड़ सकते हैं ये बड़ा रिकॉर्ड भी
यशस्वी और राहुल के पास अभी विदेश में मैच की दूसरी पारी के दौरान भारत के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप करने का भी मौका बाकी है. यह रिकॉर्ड फिलहाल सुनील गावस्कर और चेतन चौहान की जोड़ी के नाम पर है, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अगस्त, 1979 के ओवल टेस्ट मैच की चौथी पारी और टीम इंडिया की दूसरी पारी में 213 रन ओपनिंग में जोड़े थे. यदि मैच की तीसरी पारी की बात करें तो यह रिकॉर्ड सैयद मुश्ताक अली और विजय मर्चेंट की जोड़ी द्वारा जुलाई, 1936 के मैनचेस्टर टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ जोड़े गए 203 रन का है. सुनील गावस्कर और चेतन चौहान भी अक्टूबर, 1978 में पाकिस्तान के खिलाफ लाहौर टेस्ट में 192 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप मैच की तीसरी पारी में कर चुके हैं. इन दोनों के बाद मैच की तीसरी पारी में सबसे बड़ी भारतीय ओपनिंग पार्टरनशिप अब यशस्वी और राहुल के नाम पर है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
यशस्वी-राहुल ने 172 रन जोड़कर तोड़ा बड़ा रिकॉर्ड, क्या इन 5 जोड़ियों में भी लिखा पाएंगे नाम?