Ind vs Aus Perth Test: यशस्वी-राहुल ने 172 रन जोड़कर तोड़ा बड़ा रिकॉर्ड, क्या इन 5 जोड़ियों में भी लिखा पाएंगे नाम?

Ind vs Aus Perth Test: पहली पारी में भारतीय टीम ने पर्थ टेस्ट में महज 150 रन पर आउट होने के बावजूद कंगारुओं पर 46 रन की बढ़त हासिल की है. दूसरी पारी में Yashasvi Jaiswal और KL Rahul की जोड़ी ने मास्टर क्लास ओपनिंग अपनी टीम को दी है, जिससे उसके पास 218 रन की बढ़त हो गई है.