What is Akashteer: भारत पर पाकिस्तानी हमलों को नाकाम बनाने में रूस निर्मित एयर डिफेंस सिस्टम S400 जितना ही योगदान भारत के स्वदेश निर्मित एयर डिफेंस सिस्टम ने भी दिया है. इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से चलने वाले आकाशतीर (Akashteer Air Defence System) भी शामिल है.
Slide Photos
Image
Caption
भारत ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam terror Attack) का बदला लेने के लिए पाकिस्तान में 'ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor)' को अंजाम दिया है. पूरी दुनिया भारत की इस एयर स्ट्राइक से हैरान रह गई है. इससे भी ज्यादा हैरानी भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने किया है, जिसने पाकिस्तानी ड्रोन, मिसाइलों और रॉकेट्स के अटैक को खिलौने की तरह नाकाम कर दिया. इसमें जितना योगदान रूस निर्मित S-400 Air Defence System का रहा, उतना ही योगदान भारत के अपने अल्ट्रा मॉडर्न स्वदेशी एयर डिफेंस सिस्टम आकाशतीर (Air Defence System Akashteer) का भी रहा है.
Image
Caption
भारतीय रक्षा अनुसंधान संस्थान (DRDO), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के जॉइंट वेंचर के तौर पर सामने आया आकाशतीर एयर डिफेंस सिस्टम बेहद घातक साबित हुआ है और इसकी तुलना इजरायल के आयरन डोम एयर डिफेंस सिस्टम (Iron Dome Air Defence System) से की जा रही है. उसकी क्षमता से अमेरिकी वैज्ञानिक भी हैरान हैं, जो अब तक भारतीय वैज्ञानिकों को कमतर मानते रहे हैं.
Image
Caption
आकाशतीर एयर डिफेंस सिस्टम पूरी तरह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से ड्राइव होता है, जिसके चलते यह दुश्मन की हवाई चुनौतियों का रियल टाइम सर्विलांस करना, डिटेक्शन करना, ट्रैकिंग करना और फिर उन्हें न्यूट्रलाइज्ड करना शामिल है. यह पूरी तरह स्वदेशी है, जिसमें कोई भी विदेशी उपकरण नहीं लगा है और ना ही यह बाहरी सैटेलाइट पर निर्भर है. यह भारत के ओवरऑल C4ISR (कमांड, कंट्रोल, कम्युनिकेशंस, कंप्यूटर, इंटेलिजेंस, सर्विलॉन्स और टोही) सिस्टम का हिस्सा है.
Image
Caption
आकाशतीर एक बेहद विकसित AI सॉफ्टवेयर पर काम करता है, जो किसी भी खतरे को बिना इंसानी हस्तक्षेप के खुद सूंघता है और फिर उसे इंटरसेप्ट करने का निर्णय लेता है. यह रडार सिस्टम्स, Navic आदि से मिलने वाले स्पेस बेस्ड इनपुट्स, ग्राउंड सेंसर इनपुट्स को आपस में मिलाता है, जिससे एक साझा रियल टाइम एयरस्पेस इमेज तैयार होती है. इससे यह सिस्टम पलक झपकने जितने समय में ड्रोन्स, खतरनाक हथियार और क्रूज मिसाइल जैसे टारगेट्स का खतरा खत्म कर देता है.
Image
Caption
DD News की रिपोर्ट के मुताबिक,'आकाशतीर ऐसे UAV को भी तलाशकर इंटरसेप्ट कर सकता है, जो एक्टिव रडार सिग्नेचर्स का इस्तेमाल नहीं करता है यानी रडार पर नहीं दिखता है. यह पूरी तरह स्टील्थ ड्रोन ट्रैकिंग, सैटेलाइट सर्विलांस और AI आधारित निर्णय लेने की क्षमता पर काम करता है.
Image
Caption
25 से 30 किलोमीटर की दूरी पर ही एरियल टारगेट को तलाशकर नष्ट कर देता है.
मिसाइलों, ड्रोन्स, UAV, हेलीकॉप्टरों और अन्य हवाई हमलों को नाकाम करने की ताकत.
रडार सिस्टम्स का उपयोग करके टारगेट्स तक गाइड किया जा सकता है.
बारिश से लेकर बर्फ तक, हर तरह के मौसम में हमला करने की क्षमता.
AI की बदौलत बेहद तेजी से कैल्कुलेशन करने के बाद हमला करता है.
Image
Caption
आकाशतीर व्हीकल-बेस्ड एयर डिफेंस सिस्टम है, जिसके मोबाइल कॉन्फिगरेशन फ्लेक्सीबिल्टी इसे हाई रिस्क एरिया में भी तैनात करने की सुविधा देता है. इसमें 3D टेक्टिकल रडार, लो-लेवल लाइटवेट रडार और आकाश मिसाइल प्लेटफार्म है, जो मिलकर एक यूनिफाइड ऑपरेशनल कमांड स्ट्रक्चर तैयार करते हैं.
Image
Caption
भारत-पाकिस्तान के हालिया संघर्ष ने यह साबित कर दिया है कि आकाशतीर पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम से कहीं ज्यादा बेहतर है. पाकिस्तान का ज्यादातर एयर डिफेंस सिस्टम चीन निर्मित HQ-9 और HQ-16 प्लेटफॉर्म्स पर आधारित है, जो भारतीय प्रोजेक्टाइल्स को इंटरसेप्ट करने में नाकाम रहा है. इसके उलट आकाशतीर ने पाकिस्तान के किसी भी हथियार को रियल टाइम में न्यूट्रलाइज्ड करके उसके हौसले नाकाम कर दिए. आकाशतीर के साथ भारत पहला गैर-पश्चिमी देश बन गया है, जिसके पास पूरी तरह इंटिग्रेटिड ऑटोनॉमस ड्रोन स्वार्म्स, स्वदेशी सैटेलाइट सर्विलान्स और AI आधारित बैटलफील्ड कोऑर्डिनेशन एक ही सिंगल कॉम्बेट रेडी प्लेटफॉर्म पर मौजूद हैं.
Short Title
Akashteer क्या है, Operation Sindoor में S400 ही नहीं इससे भी थर्राया पाक, यूएस
what is akashteer air defence system India AI Powered defence drone system thwarts pakistan drone attack Pakistan missile attack india air strikes india pakistan war operation sindoor