Akashteer क्या है, Operation Sindoor में S400 ही नहीं इससे भी थर्राया पाक, यूएस साइंटिस्ट्स ने भी माना लोहा
What is Akashteer: भारत पर पाकिस्तानी हमलों को नाकाम बनाने में रूस निर्मित एयर डिफेंस सिस्टम S400 जितना ही योगदान भारत के स्वदेश निर्मित एयर डिफेंस सिस्टम ने भी दिया है. इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से चलने वाले आकाशतीर (Akashteer Air Defence System) भी शामिल है.