तमाम बड़ी हस्तियों पर बायोपिक बनने के इस दौर में, सिने प्रेमी लंबे समय से मांग कर रहे थे कि जैसी शख्सियत यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की है, एक फिल्म उनपर भी बननी चाहिए. सम्राट सिनेमैटिक्स ने फैंस की इस डिमांड को कबूल करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित एक फिल्म जय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी की घोषणा की है. फिल्म शांतनु गुप्ता की किताब द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर पर आधारित है. घोषणा के साथ ही एक मोशन पोस्टर भी जारी किया गया.
मोशन पोस्टर में अभिनेता अनंत जोशी योगी आदित्यनाथ का किरदार निभा रहे हैं, जो लोगों की सेवा करने के लिए दुनिया को त्याग रहे हैं. बैकग्राउंड में परेश रावल की आवाज सुनी जा सकती है, जो कह रहे हैं, 'वो कुछ नहीं चाहता था, सब उसको चाहते थे। जनता ने उसको सरकार बना दिया.'
बता दें कि महारानी 2 फेम रवींद्र गौतम द्वारा निर्देशित, अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी में दिनेश लाल यादव, अजय मेंगी, पवन मल्होत्रा, राजेश खट्टर, गरिमा विक्रांत सिंह और सरवर आहूजा भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं. कहा जा रहा है कि फिल्म का शीर्षक काफी हद तक योगी आदित्यनाथ के जन्म के नाम अजय सिंह बिष्ट से प्रेरित है.
2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली इस फिल्म के विषय में आई है उसके अनुसार फिल्म हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में उपलब्ध होगी. फिल्म का म्यूजिक मीत ब्रदर्स ने तैयार किया है, जबकि दिलीप बच्चन झा और प्रियांक दुबे ने इसे लिखा है.
फिल्म के बारे में बात करते हुए निर्देशक रवींद्र गौतम ने कहा है कि, 'हमारी फिल्म हमारे देश के युवाओं के लिए अविश्वसनीय रूप से प्रेरणादायक है, जो उत्तराखंड के एक सुदूर गांव के एक साधारण मध्यम वर्ग के लड़के की कहानी को दर्शाती है, जो भारत के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य का मुख्यमंत्री बन जाता है.
वहीं निर्देशक रवींद्र गौतम ने या भी बताया कि योगी आदित्यनाथ की यात्रा दृढ़ संकल्प, निस्वार्थता, विश्वास और नेतृत्व की है, और हमने एक ऐसा अनुभव बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है जो उनके असाधारण जीवन के साथ न्याय करता है.'
यूपी के वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर बन रही यह फिल्म हिट होती है या फिर फ्लॉप? इसका फैसला तो वक़्त करेगा. लेकिन क्योंकि इस फिल्म की स्टारकास्ट अपने आप में कई सवाल खड़े करते हुई नजर आ रही है.
चूंकि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अक्सर ही विपक्ष विशेषकर अखिलेश यादव के निशाने पर रहते हैं. या ये कहें कि अखिलेश योगी पर निशाना लगाने के मौके तलाशते हैं. तो यहां ये बता देना भी बहुत जरूरी हो जाता है कि जिस एक्टर यानी अनंत जोशी को योगी आदित्यनाथ के रूप में कास्ट किया गया है उनका शुमार इंडस्ट्री के उन लोगों में है जो तमाम बी ग्रेड की फिल्मों में अपने रोल के लिए जाने जाते हैं.
इसके अलावा अनंत उन एक्टर्स में हैं जो ओटीटी प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी और अंतरगी की कई ऐसी वेब सीरीज में नजर आ चुके हैं जिन्हें शायद ही कोई परिवार के साथ बैठकर देखे. सवाल ये है कि क्या योगी को लीड में लेकर प्रोड्यूसर / डायरेक्टर ने कोई गलती तो नहीं की है?
कहीं ऐसा तो नहीं कि फिल्म में योगी के रोल के लिए अनंत जोशी को कास्ट करना निर्माता निर्देशक का वो पैंतरा हो, जिसका उद्देश्य फिल्म को रिलीज से पहले सुर्ख़ियों में लाना हो? खैर सवाल तमाम हैं जिनके जवाब जानने के लिए हमें आने वाले वक़्त का इंतजार करना होगा.
- Log in to post comments

Ajey: The Untold Story of a Yogi बनाने वालों ने की बड़ी गलती, Film चढ़ सकती है विवादों की भेंट!