Ajey: The Untold Story of a Yogi बनाने वालों ने की बड़ी गलती, Film चढ़ सकती है विवादों की भेंट!
योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ ए योगी की घोषणा बुधवार को की गई. अनंत जोशी अभिनीत यह फिल्म 2025 में पांच भाषाओं में रिलीज़ होगी. रवींद्र गौतम द्वारा निर्देशित, यह फिल्म सम्राट सिनेमैटिक्स द्वारा निर्मित है.