दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज विराट कोहली ने टी20आई के बाद 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. अब वो सिर्फ वनडे क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे. लेकिन आज हम उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर बात करने जा रहा है. विराट कोहली शुद्ध शाकाहारी है और वो मांस-मछली से दूर रहते हैं. लेकिन वो मॉक चिकन के खाना पसंद हैं. आइए जानते हैं कि मॉक चिकन क्या है.
Slide Photos
Image
Caption
क्रिकेट फैंस 12 मई 2025 को कभी भी नहीं भूल पाएंगे. क्योंकि इस दिन सबसे चहीते विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया. उन्होंने अपने 14 साल के टेस्ट करियर से संन्यास ले लिया है.
Image
Caption
आपको बता दें कि विराट कोहली शुद्ध शाकाहारी हैं और वो मांस-मछली से दूर ही रहते हैं. लेकिन विराट मॉक चिकन के दीवाने हैं. जी हां, विराट इस स्वादिष्ट डिश का खाना पसंद करते हैं. लेकिन अब आप सोच रहे होंगे कि शाकाहारी होने के बाद वो मॉक चिकन कैसे खा लेते हैं.
Image
Caption
बता दें कि मॉक चिकन एक नकनी चिकन हैं. जी हां, इस चिकन को कोई भी खा सकता है और ये पूरी तरह से शाकाहारी है. ये डिश ऐसे लोगों के लिए जो शुद्ध शाकाहारी है, लेकिन उन्हें चिकन जैसा अनुभव करना होता है. मॉक चिकन सोया प्रोटीन,सीतान (गेहूं से बना प्रोटीन, जो चिकन जैसी बनावट देता है), टोफू (सोया से बना होता है), जैकफ्रूट (कटहल) इन सब से मॉक चिकन बनता हैं.
Image
Caption
मॉक चिकन से काफी प्रोटीन मिलता है. ये डिश कोलेस्ट्रॉल फ्री होता है और साथ ही इसमें फैट भी काफी अधिक तक कम रहता है. इस नकली चिकन असली चिकन को आराम से टक्कर देता है और शाकाहीर लोग इसका लुत्फ उठा सकते हैं.
Image
Caption
विराट कोहली पहले मासांहारी थे, लेकिन फिर बाद में उन्होंने पूरी तरह से मांस खाना छोड़ दिया. ऐसे में वो अब चिकन जैसा स्वाद लेने के लिए मॉक चिकन खाना पसंद करते हैं. विराट से लेकर फुटबॉल प्लेयर सुनील छेत्री तक कई खिलाड़ी हैं, जो मांसाहारी से शाकाहारी बने हैं, जिसकी वजह से वो चिकन को मिस करते हैं. इसी वजह से वो सब मॉक चिकन का मजा लेते हैं.