क्या होता है 'मॉक चिकन'? शाकाहारी होने के बावजूद Virat Kohli को भी है खाना पसंद
विराट कोहली ने टी20आई के बाद 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. लेकिन आज हम उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर बात करने जा रहा है. विराट कोहली शुद्ध शाकाहारी है और वो मांस-मछली से दूर रहते हैं. लेकिन वो मॉक चिकन के खाना पसंद हैं. आइए जानते हैं कि मॉक चिकन क्या है.