आईपीएल 2025 में युवा खिलाड़ियों का बोलबाला देखने को मिल रहा है. जिसमें वैभव सूर्यवंशी, आयुष म्हात्रे से लेकर प्रियांश आर्या तक इस लिस्ट में शामिल हैं.
Slide Photos
Image
Caption
लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में दिग्वेश राठी को 30 लाख के बेस प्राइस पर खरीदा था. 25 साल के दिग्वेश इस सीजन अपने खेल और सेलिब्रेशन सबसे दिल जीत रहे हैं. उनका प्रदर्शन इस तरह का है कि रवि बिश्नोई को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल पा रही है. दिग्वेश ने अबतक 11 मैच खेले है. जिसमें उन्होंने 12 विकेट लिए है.
Image
Caption
चेन्नई सुपर किंग्स ने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की जगह आयुष म्हात्रे को आईपीएल 2025 के लिए टीम में शामिल कर लिया. आयुष आते ही अपने काम में जुट गए. उन्होंने अपने डेब्यू मैच में 35 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर सबको संदेश दे दिया कि उनकी एंट्री इस लीग में हो गई है. वही आरसीबी के खिलाफ आयुष ने 95 रनों की जबरदस्त पारी खेली. मगर शतक लगाने से चूक गए. 17 साल के आयुष 4 मैच में 163 रन बना चुके हैं.
Image
Caption
दिल्ली के 23 वर्षीय प्रियांश आर्या आईपीएल 2025 में पहली बार खेल रहे हैं. लेकिन उनके खेल से ऐसा अहसास फैंस को नहीं हो रहा है. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शतकीय पारी खेलकर सबको अपना फैन बना लिया. दिल्ली प्रीमियर लीग में 6 छ्क्के लगाकर प्रियांश चर्चा में आए थे. इस सीजन में प्रियांश अबतक 11 मैच में 1 शतक की बदौलत 347 रन बना चुके हैं.
Image
Caption
आईपीएल में 2025 में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी का जलवा देखने को मिल रहा है. वो पहली बार इस लीग में खेलते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने गुजरात के खिलाफ सिर्फ 35 गेंदों पर शतक जड़ दिया. जिसके साथ ही वो आईपीएल इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए. वैभव ने इस सीजन अबतक 5 मैच खेले हैं. जिसमें उनके बल्ले से 155 रन देखने को मिले हैं.
Image
Caption
इंग्लैंड के 20 वर्षीय जैकब बेथेल को आईपीएल में पहली बार दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिला. जिसमें उनके बल्ले से सिर्फ 12 रन देखने को मिले. मगर अगले मैच में बेथेल का असली अवतार देखने को मिला. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 55 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. बेथेल ने सीएसके के गेंदबाजों को ऐसे शॉट लगाए कि हर कोई उनका फैन हो गया.
Image
Caption
दिल्ली कैपिटल्स के लिए विपराज निगम को पहली बार आईपीएल 2025 में खेलने का मौका मिला. विपराज इस सीजन अपने बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. जिसकी वजह से उनको लगातार प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा रहा है. विपराज ने 10 मैच खेले है. जिसमें उन्होंने 203.92 की स्ट्राइक रेट से 104 रन और 9 विकेट झटके हैं.