आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होने वाली है. जिसका पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. लेकिन इन सबके बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. जिसमें आईपीएल के शेड्यूल में बड़ा बदलाव देखने को मिला. दरअसल केकेआर और एलएसजी का मुकाबला 6 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाना था. मगर अब इस मैच को लेकर बीसीसीआई ने बदलाव किया है.  

इस मुकाबले को सुरक्षा कारणों की वजह से दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया है. ऐसा इसलिए है क्योंकि इसी दिन कोलकाता में रामनवमी का त्योहार मनाया जाएगा. जिसकी वजह से पुलिस की सुरक्षा इस मैच में उतनी नहीं मिल पाएगी. जिसको लेकर ये फैसला लिया गया है. पिछले सीजन भी एक मुकाबला केकेआर का सुरक्षा कारणों की वजह से दूसरी जगह पर खेला गया था. 

इस मैदान पर खेला जाएगा मुकाबला 

कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का मैच में कोलकाता के  ईडन गार्डन्स  की वजह गुवाहाटी में खेला जाएगा.

जो राजस्थान रॉयल्स का दूसरा घरेलू मैदान है. इसी वजह से बीसीसीआई ने इस स्टेडियम में केकेआर और एलएसजी के मैच को शिफ्ट कर दिया है. 

बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने बीसीसीआई को लिखा था लेटर 

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने शहर की पुलिस से बातचीत की थी. जिसके बाद उन्होंने कहा कि शहर की पुलिस ने कह दिया है कि वो पूरी सुरक्षा प्रदान नहीं दे पाएंगे.

अगर पुलिस सुरक्षा नहीं होगी, तो 65000 हजार की भीड़ संभाल पाना आसान नहीं होगा. इसी लिए हमने बीसीसीआई तक ये जानकारी पहुंचा दी है. हालांकि आखिरी फैसला लेने के लिए अभी समय है. पिछले साल भी रामनवमी के कारण मुकाबला रिशेड्यूल हुआ था. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
KKR vs LSG match has been shifted from Kolkata to Guwahati by BCCI
Short Title
केकेआर के साथ हो गया खेला, LSG के खिलाफ मैच की अचानक बदल गई जगह
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
kkr vs lsg
Date updated
Date published
Home Title

IPL 2025 के पहले केकेआर के साथ हो गया खेला, LSG के खिलाफ मैच की अचानक बदल गई जगह

Word Count
338
Author Type
Author
SNIPS Summary
आईपीएल 2025 के शुरू होने से पहले ही कोलकाता नाइट राइडर्स को झटका लगा है. बीसीसीआई ने केकेआर और एलएसजी के मैच को सुरक्षा कारणों की वजह से दूसरे मैदान में शिफ्ट कर दिया है.