IPL 2025: कोलकाता में 6 अप्रैल को नहीं होगा KKR vs LSG मैच, BCCI  ने क्यों बदली तारीख, क्या होगा नया दिन और वेन्यू

IPL 2025: कोलकाता के इडेन गार्डंस में होने वाले Kolkata Knight Riders और Lucknow Super Giants के बीच मैच को लेकर पहले ही संशय की स्थिति बनी हुई थी. इस मैच की तारीख या वेन्यू बदलने का आग्रह Kolkata Police ने किया था, जिसे मान लिया गया है.

IPL 2025 के पहले केकेआर के साथ हो गया खेला, LSG के खिलाफ मैच की अचानक बदल गई जगह

आईपीएल 2025 के शुरू होने से पहले ही कोलकाता नाइट राइडर्स को झटका लगा है. बीसीसीआई ने केकेआर और एलएसजी के मैच को सुरक्षा कारणों की वजह से दूसरे मैदान में शिफ्ट कर दिया है.