चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 का 8वां मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान पर पिछला मैच सीएसके और एमआई के बीच खेला गया था. जिसमें स्पिन गेंदबाजों का जादू देखने को मिला.
वही सीएसके और आरसीबी की राइवलरी काफी पुरानी हैं. ऐसे में एक बार फिर दोनों के बीच रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है. मगर फैंस के मन में सवाल है कि कहीं बारिश खेल ना बिगाड़ दे. आइए हम आपको बताते हैं कि इस मैच के दौरान चेन्नई के मौसम का हाल कैसा रहेगा.
कैसा रहेगा चेन्नई के मौसम का हाल
चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच में बारिश होने की संभावना ना के बराबर है. एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, 28 मार्च को मैच के दौरान बारिश का डर बिल्कुल भी नहीं है.
लेकिन इस दौरान तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम 31 डिग्री तापमान रह सकता है. जिसकी वजह से खिलाड़ियों को गर्मी का सामना करना पड़ेगा.
पिछले 5 मैचों में किसका पलड़ा रहा है भारी
आईपीएल 2022 से लेकर अबतक चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच कुल 5 मैच खेले गए हैं. जिसमें सीएसके को 3 मुकाबले में जीत मिली है. वही आरसीबी के खाते में 2 जीत दर्ज हो सकी है.
वही पिछले 3 मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स को 2 मैच में जीत मिल सकी है. जबकि आरसीबी को सिर्फ 1 मुकाबले में जीत मिली है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

सीएसके-आरसीबी मैच में क्या बारिश बनेगी खतरा, जानें कल कैसा रहेगा मौसम का हाल