Video: Mandous तूफान ने मचाई तबाही, गाड़ियों पर गिरी दीवार, जड़ से उखड़े पेड़
चेन्नई में मैंडस तूफान ने काफी ज़्यादा कहर बरपा है. चेन्नई के शहर के टी नगर इलाके में दीवार गिरने से हड़कंप मच गई. तेज़ तूफानी हवाओं से गिरी दीवार के करीब खड़ी गाड़ियों को काफी नुकसान पहुंचा. इस दीवार के गिरने से तीन गाड़ियों को भारी नुकसान हुआ. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कैसे बड़े बड़े ईंटों के तले गाड़ियां दबी हुई हैं. टूटी दीवार के मिट्टी और मलबे के नीचे गाड़ियों के परखचे उड़े नजर आ रहे हैं. गनीमत ये रही कि हादसे के वक्त गाड़ी में कोई बैठा नहीं था, वर्ना जान को भी नुकसान पहुंचता.