डीएनए हिंदी: अगस्त के पहले दिन ही LPG सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) की कीमतों में कटौती कर दी गई है. ऑइल मार्केटिंग कंपनियों ने इस बार कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की कमी कर दी है जिससे जनता को काफी राहत मिली है. बता दें कि जुलाई में कमर्शियल गैस सिलेंडर (LPG Commercial Gas Cylinder) कीमतों में 7 रुपये की बढ़त दर्ज की गई थी. हालांकि इस बार यह कटौती सिर्फ कमर्शियल गैस सिलेंडर में की गई है जबकि घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
हर महीने की पहली तारीख को होता है बदलाव
ऑइल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस की कीमतों में बदलाव करती हैं. इस बार घरेलू गैस की कीमतों में कोई तब्दीली नहीं हुई है, जबकि कमर्शियल एलपीजी गैस की कीमतों में कटौती की गई है.
यह भी पढ़ें:
Small Business Idea: इस चीज के सामने चांदी की कीमत भी है फीकी, लाखों रुपये में होगी कमाई
कहां किस रेट पर मिल रहा है कमर्शियल एलपीजी गैस
मंगलवार यानी 1 अगस्त को कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती के बाद यह दिल्ली में 1680 रुपये पर बिक रहा है. वहीं कोलकाता में 1820.50 रुपये, मुंबई में 1640.50 रुपये और चेन्नई में 1852.50 रुपये पर बिक रहा है.
आम जनता को भी मिलेगी राहत
बता दें कि कमर्शियल एलपीजी गैस का इस्तेमाल होटलों से लेकर सड़क किनारे ठेले तक में किया जाता है. अब इसकी कीमत में घटौती होने के बाद होटलों इत्यादि में खाना थोड़ा सस्ता मिल सकता है. वहीं अभी तक घरेलू गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
LPG Gas Cylinder की कीमतों में 100 रुपये की हुई कटौती, आपके शहर में क्या है रेट?