LPG Gas Cylinder की कीमतों में 100 रुपये की हुई कटौती, आपके शहर में क्या है रेट?
LPG Gas Cylinder: एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में पहले ही दिन यानी 1 अगस्त को कटौती हुई है, जिससे जनता की जेब पर थोड़ा कम भार पड़ेगा.
Video: गैस सिलिंडर की बढ़ती कीमत का विश्लेषण
DNA में हम आपको सरल शब्दों में सिलिंडर का यह पूरा अर्थशास्त्र समझाएंगे. मार्च 2014 में जब UPA की सरकार थी, उस समय बिना LPG वाले सिलिंडर की कीमत 1241 रुपए थी जबकि आज की तारीख में बिना सब्सिडी वाले सिलिंडर की 1053 रुपए है. फिर से सवाल यही है कि जब मौजूदा समय में बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 2014 के मुकाबले 188 रुपए सस्ता है तो फिर महंगाई का प्रशन कहां से आता है.