डीएनए हिंदी: कोटक महिंद्रा बैंक ने एक बार फिर 2 करोड़ रुपये से कम की चुनिंदा फिक्स्ड डिपोजिट (एफडी) की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. एफडी पर संशोधित ब्याज दरें 14 नवंबर, 2022 से प्रभावी हैं. इससे पहले, बैंक ने 1 नवंबर और 9 नवंबर, 2022 को चुनिंदा एफडी अवधि पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की थी. आपको बता दें कि इस साल आरबीआई रेपो दरों में चार बार इजाफा कर चुका है. जिसकी वजह से ब्याज दरें 5.90 फीसदी पर पहुंच गई हैं. मौजूदा फाइनेंशियल ईयर से पहले आरबीआई की नीतिगत ब्याज दरें 4 फीसदी पर थी जिसमें 1.90 फीसदी तक का इजाफा देखने को मिल चुका है. 

बैंक ने किया एफडी दर में इजाफा 
कोटक महिंद्रा बैंक की ओर से किए गए इजाफे के बाद 390 दिनों से लेकर 23 महीने से कम की एफडी पर आम जनता को पहले 6.30 फीसदी ब्याज मिल रहा था जो अब बढ़कर 6.40 फीसदी हो गया है. जबकि सीनियर सिटीजंस को इस एफडी पर 0.50 फीसदी अतिरिक्त यानी 6.90 फीसदी रिटर्न हासिल करेंगे. बाकी टेन्योर की दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. बैंक ने 23 महीने के कार्यकाल पर ब्याज दर में 2 साल से कम की बढ़ोतरी की है और अब 6.30 फीसदी से 6.50 फीसदी की पेशकश करेगा.

क्या आप भी बना रहे हैं नथिंग फोन (1) खरीदने की योजना? फ्लिपकार्ट दे रहा है बड़ा डिस्काउंट

बैंक ने 2 साल से ज्यादा और 3 साल से कम की एफडी पर ब्याज दरों को 6.30 फीसदी से 6.40 फीसदी कर दिया है. बैंक अब 3 साल और उससे अधिक के कार्यकाल पर 6.30 फीसदी की ब्याज दर की पेशकश करेगा, लेकिन 4 साल से कम और 4 साल और उससे अधिक लेकिन 5 साल से कम की अवधि के लिए ब्याज दर 6.25 फीसदी ब्याज दर मिलेगा .

एसबीआई के पेंशनर कैसे वेबसाइट और मोबाइल एप से जमा कर सकते हैं जीवन प्रमाण पत्र 

कोटक महिंद्रा बैंक आरडी दरें
रिकरिंग डिपोजिट 6 महीने से 10 साल तक के कार्यकाल पर 5 फीसदी से 6.40 फीसदी के बीच ब्याज दर प्रदान करता है. कोटक महिंद्रा बैंक की वेबसाइट के अनुसार, “181 दिनों से कम अवधि के एफडी के लिए, ब्याज की गणना मैच्योरिटी पर साधारण ब्याज के रूप में की जाएगी. फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज का भुगतान आरबीआई के निर्देशों के अनुसार रियायती ब्याज दरों पर एक चौथाई (मासिक ब्याज भुगतान) से कम की अवधि के लिए किया जा सकता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
Kotak Mahindra bank increased FD rates for third time this month, senior citizens can earn up to 7 PC
Short Title
इस प्राइवेट बैंक ने इस महीने तीसरी बार बढ़ाए एफडी रेट्स
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Fixed Deposit Interest Rate
Date updated
Date published
Home Title

इस प्राइवेट बैंक ने इस महीने तीसरी बार बढ़ाए एफडी रेट्स, सीनियर सिटीजंस की हो सकती है 7 फीसदी तक कमाई