FD Interest Rate: Kotak और Axis Bank ने FD रेट में किया इजाफा, वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा इतना फायदा

HDFC Bank और SBI Bank के बाद अब कोटक, एक्सिस और जन लघु बैंक ने भी फिक्स्ड डिपॉजिट के ब्याज दरों में वृद्धि कर दी है.

इस प्राइवेट बैंक ने इस महीने तीसरी बार बढ़ाए एफडी रेट्स, सीनियर सिटीजंस की हो सकती है 7 फीसदी तक कमाई 

कोटक महिंद्रा बैंक की ओर से किए गए इजाफे के बाद 390 दिनों से लेकर 23 महीने से कम की एफडी पर आम जनता को 6.40 फीसदी रिटर्न मिलेगा.