डीएनए हिंदी: आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत मंगलवार को हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) के कार्यकारी अध्यक्ष पवन मुंजाल (Pawan Munjal) और अन्य के खिलाफ छापेमारी की. धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के प्रावधानों के अनुसार दिल्ली और पड़ोसी गुरुग्राम स्थित परिसरों में तलाशी ली गई.
यह जांच कथित तौर पर मुंजाल के करीबी एक व्यक्ति के खिलाफ राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की शिकायत से उपजी है, जिसकी जांच अघोषित विदेशी मुद्रा ले जाने के आरोप में की गई थी.
यह भी पढ़ें:
केंद्र ने घरेलू कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स बढ़ाया, 1 अगस्त से लागू
आयकर विभाग (Income Tax Department) ने पिछले साल मार्च में कर चोरी की जांच के तहत मुंजाल और उनकी कंपनी, देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटरकॉर्प पर छापा मारा था.
हीरो मोटोकॉर्प 2001 में एक कैलेंडर वर्ष में यूनिट वॉल्यूम बिक्री के मामले में दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता बन गई और पिछले 20 वर्षों से लगातार इस खिताब को बरकरार रखा है. कंपनी की एशिया, अफ्रीका, दक्षिण और सेंट्रल अमेरिका में 40 देशों में उपस्थिति है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Hero MotoCorp सीईओ पवन मुंजाल के घर पर ईडी ने की छापेमारी, क्या है पूरा मामला?