डीएनए हिंदी: फेमस यूट्यूबर टोर एकहॉफ की मौत हो गई है. उन्होंने मौत से ठीक 5 दिन पहले एक वीडियो अपने प्रशंसकों के साथ शेयर किया था जिसमें वे बता रहे थे कि वे मरे नहीं जिंदा हैं. इस वीडियो को उन्होंने यूट्यूब पर कैप्शन भी दिया था 'I Am Not Dead, I Am 57 Today.'

टोर एकहॉफ 'अपेटोर' नाम से वीडियो बनाते थे. प्रशंसकों के बीच वे अपेटोर नाम से फेमस थे. उन्होंने अपने 57वें जन्मदिन पर एक वीडियो अपलोड किया. वीडियो में वे अपना बर्थडे सेलिब्रेट करते नजर आ रहे हैं. जन्मदिन के 5 दिन बाद ही उनकी एक दुर्घटना में मौत हो गई. 

टोर एकहॉफ के यूट्यूब पर 1.2 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. टोर एकहॉफ इस वीडियो में बेहद फनी मूड में नजर आ रहे हैं. कभी वे बाथटब में नहा रहे हैं तो कभी बियर पी रहे हैं. उन्होंने अपने सिर पर 56-57 लिखा था. अपने बर्थडे को टोर एकहॉफ सेलिब्रेट करते नजर आ रहे हैं. 

वीडियो में टोर एकहॉफ प्लास्टिक बैग से मुंह पैक करके बियर उडेलते भी नजर आ रहे हैं. कई जगहों पर वे अपने आखिरी वीडियो में पेड़ चूमते भी नजर आए. अपने हर बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान टोर एकहॉफ एक कैप्शन देते 'आई एम नॉट डेड.'

कैसे हुई युट्यूबर की मौत?

डेली स्टार न्यूज के मुताबिक नॉर्वे में बर्फ से फिसलकर पानी में गिरने से उनकी मौत हो गई. गोताखोरों ने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन पानी उनके शरीर में अंदर तक चला गया था. टोक एकहॉफ को हादसे के तत्काल बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया, लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर भी रखा गया लेकिन उनकी मौत हो गई. टोर एकहॉफ के पार्टनर टोव स्केजवर्न ने फेसबुक पर जानकारी दी है कि यूट्यूब वीडियो शूट करने कोंग्सबर्ग के बाहर जैकब्स डैम गए थे. 

पार्टनर ने लिखी इमोशनल पोस्ट
टोव स्केजवर्न ने लिखा- 'मेरे प्यारे टोर. 26 नवंबर का दिन एक सामान्य दिन की ही तरह था. तुम कोंग्सबर्ग के नजदीक पानी में गए. तुमको स्केटिंग का शौक था. यह बेहद बुरा रहा. तुम पानी में गए और खत्म हो गए, वापस नहीं लौटे. गोताखोरों ने तुमको निकालने की कोशिश की लेकिन उन्होंने देर कर दी. तुम्हें एयर एंबुलेंस के जरिए अस्पताल लाया गया. डॉक्टरों ने इलाज किया लेकिन फेल हो गए. शनिवार की रात जॉन और मैं तुम्हारे साथ थे जब अस्पताल के डॉक्टरों ने लाइफ सपोर्ट सिस्टम हटा लिया. हमारे पास अंतहीन अच्छी यादें हैं. तुम हमेशा याद आओगे.' टोव स्केजवर्न की यह फेसबुक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. 

Url Title
Youtuber died after posting video telling his fans is alive
Short Title
'मैं जिंदा हूं' वीडियो पोस्ट करने वाले Youtuber की 5 दिन बाद हुई मौत!
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
टोर एकहॉफ. (फोटो सोर्स- यूट्यूब/apetor)
Caption

टोर एकहॉफ. (फोटो सोर्स- यूट्यूब/apetor)

Date updated
Date published