डीएनए हिंदी: यमन में पेशे से नर्स केरल की एक महिला को हत्या का दोषी करार दिया है. महिला पेशे से नर्स है और उसने कुछ समय तक यमन में बतौर नर्स नौकरी भी की थी. केंद्र सरकार ने कहा है कि इस मामले में सरकार कोशिश कर रही है कि महिला की देश वापसी हो सके और इसके लिए वकील भी किया जाएगा. साथ ही, अदालत में फांसी की सजा के खिलाफ अपील की जाएगी. 

2017 का है मामला   
केंद्र सरकार ने दिल्ली उच्च न्यायालय को बताया कि वह केरल की महिला निमिषा प्रिया का केस लड़ने के लिए वकील नियुक्त किया जाएगा. सरकार ने कहा है कि वह वकील नियुक्त कर अगली अपीलीय अदालत के समक्ष सजा को चुनौती देने का प्रयास करेगी. निमिषा प्रिया को यमन के सना में 2017 में एक यमनी नागरिक की हत्या के लिए मौत की सजा सुनाई गई थी. विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने यह जवाब दिया है. 

 

पढ़ें: Covid-19: फिर बढ़ रहे हैं संक्रमण के मामले, जानें किस देश में क्या है हाल

सुप्रीम कोर्ट में की जाएगी अपील
विदेश राज्यमंत्री ने कहा कि निमिषा प्रिया को मौत की सजा के संबंध में, सरकार उसे सुरक्षित वापस लाने के लिए सारे प्रयास कर रही है.यही नहीं उन्होंने कहा कि अपीलीय अदालत ने निचली अदालत के फैसले को बरकरार रखा था. भारत सरकार ने सुप्रीम कोर्ट जाने का फैसला किया है.  

कौन हैं निमिषा प्रिया और क्यों है अपराध?
निमिषा प्रिया भारत के केरल की रहने वाली हैं. निमिषा को यमन के नागरिक तलाल अब्दु महादी की हत्या का दोषी पाया गया था. यमन की अदालत ने 25 जुलाई, 2017 को महादी के शरीर के टुकड़े कर उसके हिस्सों को पानी की टंकी में फेंकने का दोषी करार दिया है. निमिषा एक प्रशिक्षित नर्स है और उसने कुछ सालों तक यमन के निजी अस्पतालों में काम किया था. महादी से वह अपना क्लिनिक खोलने के लिए संपर्क में आई थी. बताया गया है कि महादी के उत्पीड़न से तंग आगर उसने उसकी हत्या ही कर दी थी.

पढ़ें: Bangladesh Independence Day: भारत की ओर से दोस्ती की 3 सौगात, जानें क्या है खास तोहफा

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
yemen Centre to engage counsel for Kerala woman facing death penalty
Short Title
Yemen में मौत की सजा पाने वाली केरल की महिला के लिए केंद्र सरकार करेगी अपील
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Representative Image
Date updated
Date published
Home Title

Yemen में मौत की सजा पाने वाली केरल की महिला के लिए केंद्र सरकार करेगी अपील, वकील की सहायता भी देगी