डीएनए हिंदी: कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए वैक्सीन ही सबसे मजबूत हथियार है. दुनियाभर में तेजी से टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. वैक्सीन के प्रभाव को लेकर कुछ लोग डरे हुए हैं. कई देशों में वैक्सीन को लेकर लोगों के मन में आशंकाएं हैं जिसे दूर करने के लिए स्थानीय स्तर पर सरकारें कोशिश कर रही हैं.

कुछ देशों में वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को आकर्षक ऑफर भी दिए जा रहे हैं. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें वैक्सीन लगवाकर एक महिला का भाग्य ही बदल गया. वैक्सीन लगवाने के बाद महिला करोड़पति बन गई.

 द ऑस्ट्रेलियन में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों 'द मिलियन डॉलर वैक्स कैंपेन' चल रहा है जिसमें जोआन झू नाम की एक महिला ने मिलियन डॉलर की लॉटरी जीती. भारतीय मुद्रा में यह करीब 7.4 करोड़ रुपये है. जोआन उन लाखों आस्ट्रेलियाई लोगों में से एक हैं जिन्हें सरकार के अनुरोध पर कोरोना वायरस की वैक्सीन लगवाई और लकी ड्रा में करोड़पति बने.

कई संगठनों ने भी दिया पुरस्कार

जोआन झू को यह पुरस्कार न केवल ऑस्ट्रेलिया सरकार द्वारा बल्कि वहां के कई सामाजिक कार्यकर्ताओं और चैरिटी संगठनों द्वारा भी दिया गया है. टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए भारी इनामी राशि की घोषणा की गई जिसके बाद मिलियन डॉलर वैक्स अलायंस के इस अभियान में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया.

30 लाख लोगों ने लकी ड्रा में लिया हिस्सा

रिपोर्ट के मुताबिक इस लकी ड्रा में करीब 30 लाख लोगों ने हिस्सा लिया, जिनमें से एक जोआन भी थीं. वैक्सीन लगने से पहले जोआन को इस बात का अंदाजा नहीं था कि जब वह अगली सुबह उठेंगी तो करोड़पति होंगी. जब अधिकारियों ने उन्हें पहली बार इस लॉटरी को देने के लिए बुलाया, तो भी जोआन ने फोन तक नहीं उठाया था.

 जोआन ने मीडिया से हुई बातचीत में कहा है कि लकी ड्रा का चेक मिलने के बाद वह परिवार वालों को उपहार देगी और बाकी की रकम को कहीं इन्वेस्ट करेगी. जोआन ने यह भी कहा कि अगर चाइनीज न्यू ईयर पर सीमाएं खोली जाती हैं तो वह अपने परिवार के साथ फर्स्ट क्लास के टिकट पर यात्रा करना चाहती है और एक फाइव स्टार होटल बुक करना चाहती हैं.
 

Url Title
Woman wins Rs seven crore by getting COVID-19 vaccine
Short Title
वैक्सीन लगते ही बदली इस महिला की किस्मत, बनी करोड़पति, जानें कैसे
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
वैक्सीन लगवाते ही महिला ने जीता लकी ड्रॉ (सांकेतिक तस्वीर-PTI)
Caption

वैक्सीन लगवाते ही महिला ने जीता लकी ड्रॉ (सांकेतिक तस्वीर-PTI)

Date updated
Date published