डीएनए हिंदी: ऑस्ट्रेलिया से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. कोरोना (Coronavirus) के चलते आज जहां दुनिया भर के लोग अपने-अपने घरों में कैद हैं. खुद को संक्रमण से बचाने के लिए तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं. घरों में भी मास्क लगाकर घूम रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं. हालांकि इससे इतर एक महिला जानबूझकर खुद को कोविड पॉजिटिव (Covid Positive) करना चाहती हैं.

न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया निवासी मैडी स्मार्ट खुद को संक्रमित करने के लिए क्लब में जाकर लोगों को गले लगा रही हैं, उनके साथ ड्रिंक शेयर कर रही हैं. 

इतना ही नहीं, मैडी स्मार्ट ने टिकटॉक पर एक वीडियो भी शेयर की है जिसमें वो मेलबर्न के एक नाइट क्लब में कोरोना से संक्रमित होने की कोशिश में महिलाओं और पुरुषों को गले लगाते दिख रहीं हैं.

वहीं सुनने में यह बात जितनी अजीब लगती है, इसके पीछे का कारण उतना ही चौंकाने वाला है. दरअसल कुछ ही दिनों में महिला की शादी होने वाली है और वो चाहती हैं कि इससे पहले उन्हें कोरोना हो जाए. मैडी का मानना है कि अगर शादी से पहले एक बार वो संक्रमित हो जाती हैं तो शादी के वक्त दोबारा संक्रमित नहीं होंगी और बीमारी की वजह से उनकी शादी नहीं रुकेगी. 

अपने टिकटॉक वीडियो में महिला बताती हैं, '6 हफ्ते में आपकी शादी है और अभी तक आपको कोविड नहीं हुआ.' वीडियो में मैडी लोगों से अपने की ड्रिंक की अदला-बदली करते हुए भी दिख रही हैं. 15 सेकेंड के इस वीडियो को उन्होंने 'Catch COVID Not Feeling' कैप्शन दिया है.

इधर इस वीडियो को लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली रही हैं. कुछ लोग जहां उनकी तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ इसे बेवकूफी करार दे रहे हैं. हालांकि एक्सपर्ट की मानें तो यह एक तरह की बेवकूफी ही है.

एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह मान लेना कि एक बार कोविड होने पर दोबारा संक्रमण नहीं होगा, पूरी तरह से गलत है. एक शोध में पता चला है कि कि डेल्टा वैरिएंट की तुलना में नए ओमिक्रॉन वैरिएंट से पुन: संक्रमण की संभावना पांच गुना अधिक है. विशेषज्ञ लगातार ये चेतावनी दे रहे हैं कि लोग ओमिक्रॉन संक्रमण को हल्के में न लें और सभी जरूरी एहतियात बरतें.

Url Title
Woman from Australia wants to be Covid positive knowing why
Short Title
ऑस्ट्रेलिया की यह महिला होना चाहती है Covid Positive
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ऑस्ट्रेलिया की यह महिला होना चाहती है Covid Positive, वजह जानकर आप पीट लेंगे अपना माथा
Date updated
Date published
Home Title

ऑस्ट्रेलिया की यह महिला होना चाहती है Covid Positive, वजह जानकर आप पीट लेंगे अपना माथा