डीएनए हिंदी: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब तक राजनीति से शायद दूर नहीं हुए हैं. उनके हालिया बयान भी ऐसे ही संकेत दे रहे हैं. ट्रंप ने एक कार्यक्रम में दोबारा राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की इच्छा का इशारा किया है. नॉर्थ कैरोलिना में आयोजित रैली में उन्होंने मौजूदा बाइडेन सरकार पर भी एक के बाद एक कई हमले किए हैं. 

दोबारा चुनाव लड़ने का दिया संकेत
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह फिर से राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ सकते हैं. हालांकि, इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. ट्रंप ने उत्तरी कैरोलिना में रैली में अपने समर्थकों से कहा, 'यह सच है कि मैंने हमेशा दूसरी बार में बेहतर प्रदर्शन किया है. सच्चाई यह है कि मैं दो बार दौड़ा, मैं दो बार जीता. मैंने पहली बार की तुलना में दूसरी बार बहुत बेहतर किया है. अगर हमें इसे फिर से करना पड़ सकता है तो क्या यहां कोई है जो मुझे फिर से दौड़ते देखना चाहेगा?' इसके जवाब में वहां मौजूद समर्थकों ने भी खूब उत्साह दिखाया था.  

पढ़ें: Sri Lanka Economic Crisis: सोने की लंका में कंगाली का कहर, गहने बेच लोग पूरी कर रहे जरूरतें

बाइडेन प्रशासन पर बरसे ट्रंप 
अपने विरोधियों पर ट्रंप हमेशा ही बेहद आक्रामक रहे हैं, उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मौजूदा प्रशासन शर्मनाक तरीके से एक के बाद एक आत्मसमर्पण किए जा रही है.  उन्होंने दोहराया कि रूस ने उनके प्रशासन के समय यूक्रेन में विशेष सैन्य अभियान शुरू नहीं करता. ट्रंप ने यह भी कहा कि अमेरिका के पास सबसे मजबूत परमाणु क्षमताएं हैं.

'रूस को परमाणु पनडुब्बियों से धमकी देता'
मार्च के अंत में ट्रंप ने फॉक्स बिजनेस से कहा था कि अगर वह अभी भी राष्ट्रपति रहते तो वह रूस को परमाणु पनडुब्बियों के साथ धमकी देते. द हिल की रिपोर्ट में किए गए पोल के आंकड़ों से पता चला है कि ट्रंप 2024 के लिए काल्पनिक राष्ट्रपति कैंपेन मैचअप में बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस दोनों से आगे हैं.

पढे़ं: Pakistan के हुक्मरानों का कश्मीर राग जारी, इमरान गए शहबाज आए पर बोल वही पुराने

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
Will donald Trump contest next US presidential election he made huge statement
Short Title
Donald Trump लड़ने जा रहे हैं दोबारा राष्ट्रपति चुनाव? बयान से दिए संकेत
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ट्रंप ने जताई चुनाव लड़ने की इच्छा
Caption

ट्रंप ने जताई चुनाव लड़ने की इच्छा

Date updated
Date published
Home Title

Donald Trump लड़ने जा रहे हैं दोबारा राष्ट्रपति चुनाव? बयान से निकाले जा रहे ऐसे संकेत