डीएनए हिंदी: धरती पर सबसे ज्यादा गर्मी पाकिस्तान के जकोबाबाद (Jacobabad is the hottest place on Earth) में पड़ती है. यहां गर्मियों में तापमान 52-53 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है. जकोबाबाद और आसपास के इलाके में तपन इतनी बढ़ जाती है कि जमीन पर पांव रखना मुश्किल ही नहीं असंभव सा हो जाता है. आपको मालूम हो कि वर्ष 2018 में पाकिस्तान के बलूचिस्तान का तुरबत (Pakistan's Turbat is the most hottest city in Asia) एशिया का सर्वाधिक गर्म शहर के तौर पर रिकॉर्ड किया गया था. वहीं दुनिया की सबसे गर्म और सबसे सूखी जगह है 'डानाकिल डिप्रेशन' (Danakil Depression). यह दुनिया में धरती पर सबसे नीची जगह है. यह इथियोपिया के अफार इलाके में पड़ती है. ग्लोबल वार्मिंग के चलते वर्ष 2100 तक विश्व की 74% आबादी को साल में 20 दिन भीषण गर्मी झेलनी पड़ सकती है. वैज्ञानिकों का दावा है कि धरती का औसत तापमान बढ़ते जाने की वजह से तूफान, जंगलों में आग और ग्रीष्म लहर तीन गुना अधिक बढ़ जाएगी.

ट्रॉपिक ऑफ कैंसर पर स्थित है जकोबाबाद

ब्रिटेन की लोबरो यूनिवर्सिटी में क्लाइमेट साइंस के अस्टिटेंट प्रोफेसर टॉम मैथ्यूज के अनुसार जकोबाबाद ट्रॉपिक ऑफ कैंसर (Tropic of Cancer) पर पड़ता है जिसके कारण इसे सूरज की सीधी गर्मी झेलनी पड़ती है. अरब सागर (Arabian Sea) की आद्र हवाओं के साथ मिलकर तापमान और ज्यादा खतरनाक तरीके से बढ़ जाता है.

क्यों है यह दुनिया की सबसे गर्म जगह?

डानाकिल डिप्रेशन में साल भर औसत तापमान एक जैसा बना रहता है. यहां का औसत तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस से भी ज्यादा रहता है. यहां का मौसम इतना गर्म होने के बावजूद यहां आबादी बहुत ज्यादा है. आमतौर पर दुनिया के ज्यादातर गर्म जगहों पर कभी-कभी या कुछ महीनों तक तेज गर्मी पड़ती है लेकिन यहां का सालाना औसतन तापमान बहुत ज्यादा रहता है और यही वजह है कि यहां बहुत ज़्यादा गर्मी पड़ती है.

डानाकिल डिप्रेशन समुद्र तल से 125 मीटर नीचे है

डानाकिल डिप्रेशन में गर्मी ज्यादा पड़ने के अलावा बारिश भी बेहद कम होती है. यहां साल भर में केवल 100-200 मिलीमीटर बारिश होती है. यह जगह समुद्र तल क़रीब सवा सौ मीटर नीचे है.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
why Pakistan's Jacobabad is world's hottest place
Short Title
World's Hottest Place : पाकिस्तान का जकोबाबाद है दुनिया का सबसे गर्म स्थान
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Pakistan's Jacobabad is world's hottest place
Date updated
Date published
Home Title

Hottest Place in the world: पाकिस्तान का जकोबाबाद क्यों है दुनिया का सबसे गर्म स्थान? यहां पड़ती है सबसे ज्यादा गर्मी