डीएनए हिंदी: जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Shizo Abe) पर शुक्रवार को जानलेवा हमला हुआ है. उनको भाषण के दौरान गोली मारी गई. आबे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. शिंजो आबे जापान के सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रह हैं. वो चार बार जापान के प्रधानमंत्री बने. उन्होंने खराब स्वास्थ्य के कारण पीएम पद से इस्तीफा दिया था. 

बता दें कि शिंजो आबे 2006 में पहली बार जापान के प्रधानमंत्री बने थे. हालांकि, यह कार्यकाल उनका सिर्फ एक साल का था. इसके बाद उन्होंने 26 दिसंबर 2012 से 16 सितंबर 2020 तक उन्होंने देश का सफलतापूर्वक नेतृत्व किया. 2020 में उन्हेंने खराब सेहत के चलते पीएम पद से इस्तीफा दे दिया था. 

शिंजो के नाम हैं कई रिकॉर्ड
शिंजो आबे जापान के पहले सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री बने थे. वह पहले ऐसे पीएम थे जिनका जन्म दूसरे विश्व युद्ध के बाद हुआ था. उनका जन्म 21 सितंबर 1954 में हुआ था. शिंजो को पहली बार 1993 में हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव के लिए चुना गया था.भारत सरकार भी शिंजो को पद्म विभूषण से सम्मानित कर चुकी है.

सबसे ज्यादा भारत का दौरा करने वाले जापानी PM
शिंजो आबे जापान के ऐसे प्रधानमंत्री रहे हैं, जिन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान सबसे ज्यादा भारत का दौरा किया. पहली बार शिंजो आबे अपने पहले प्रधानमंत्री कार्यकाल (2006-07) के दौरान भारत आए थे. इसके बाद 2012 से 2020 के तक उन्होंने तीन बार भारत का दौरा किया. शिंजो जनवरी 2014, दिसंबर 2015 और सिंतबर 2017 में भारत के दौरे आए.

कब हुआ Shizo Abe का जन्म?
जापान में शिंजो आबे के परिवार को काफी सम्मान से देखा जाता है. राजनियक परिवार से संबंध रखने वाले शिंजो का जन्म 21 सितंबर 1954 में जापान की राजधानी टोक्यो में हुआ था. शिंजो के दादा कॉन आबे और पिता शिंटारो आबे भी जापान के वरिष्ठ राजनेता रह चुके हैं. वहीं, उनके परदादा योशिमा ओशिमा इंपीरियल जापानी सेना में जनरल पद पर तैनात थे. जबकि उनकी मां योको किशी 1957 से 1960 तक जापान के प्रधानमंत्री रह चुके नोबु किशी की बेटी हैं.

ये भी पढ़ें- Japan के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे पर हमला, भाषण के दौरान मारी गई गोली, हालत नाजुक

शिंजो आबे की PM मोदी से दोस्ती
शिंजो आबे की पीएम नरेंद्र मोदी से दोस्ती तब से है, जब मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे. शिंजो की पीएम मोदी से पहली मुलाकत 2007 में जापान में हुई थी. इस दौरान शिंजो आबे जापान के प्रधानमंत्री थे. इसके बाद मोदी 2012 में जब दूसरी बार जापान यात्रा पर गए थे उन्होंने आबे से भी मुलाकात की. हालांकि इस दौरान शिंजो के हाथ में सत्ता नहीं थी. मोदी की यात्रा के कुछ दिन बाद शिंजो फिर से जापान के प्रधानमंत्री बने, तब मोदी ने उन्हें फोन पर बधाई दी. इसके बाद दोनों नेताओं के बीच दोस्ती बढ़ती गई.

गणतंत्र दिवस के मौके पर शिंजो आबे 26 जनवरी 2014 को विशेष अतिथि बनकर भारत आए, लेकिन प्रोटोकॉल की वजह से वह अपने दोस्त नरेंद्र मोदी से नहीं मिल पाए थे. इसलिए मोदी उनसे मिलने खुद ही दिल्ली आ गए थे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Who is Shinzo Abe profile japan longest serving prime minister shot today
Short Title
Shinzo Abe Shot: सबसे लंबे समय तक जापान के PM रहे शिंजो आबे, कई रिकॉर्ड नाम
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे (फाइल फोटो)
Caption

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे (फाइल फोटो)

Date updated
Date published
Home Title

Shinzo Abe Shot: सबसे लंबे समय तक जापान के PM रहे शिंजो आबे, कई रिकॉर्ड हैं उनके नाम