डीएनए हिंदी: पाकिस्तान इन दिनों बड़े आर्थिक संकट से जूझ रहा है. महंगाई (Inflation In Pakistan) का आलम यह है कि कुछ लोगों को दो वक्त रोटी नसीब नहीं हो रही है. पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने देश में मौजूदा संकट के लिए पाकिस्तानी सेना और खुफिया एजेंसी आईएसआई के पूर्व प्रमुख को जिम्मेदार ठहराया है, जिन्होंने 2018 के आम चुनाव में धांधली कर इमरान खान के नेतृत्व वाली सरकार को सत्ता में बैठाया.
जियो न्यूज के अनुसार, पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा कि पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल कमर जावेद बाजवा और इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के पूर्व महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल फैज हामिद ने अपनी निजी इच्छाओं और सनक के चलते पाकिस्तान को संकट में धकेलने का काम किया. पाकिस्तान के वरिष्ठ पीएमएल-एन नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक के बाद लंदन में शरीफ ने मीडिया से बातचीत में पीएमएल-एन की सार्वजनिक सभा में अपने 2016 के गुजरांवाला भाषण को याद किया, जिसमें उन्होंने सीधे तौर पर आरोप लगाया था कि अधिकारी 2018 में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) की सरकार बनाने के लिए चुनाव में धांधली करने की साजिश कर रहे हैं.
रिपोर्ट के अनुसार, उस समय शहबाज शरीफ ने सेना के शीर्ष अधिकारियों पर उनकी सरकार को हटाने, इमरान खान को प्रधानमंत्री के रूप में स्थापित करने, मीडिया का मुंह बंद करने, न्यायपालिका पर दबाव बनाने और विपक्षी नेताओं को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. यह पूछे जाने पर कि क्या वह देश की स्थिति के लिए जनरल बाजवा और जनरल फैज को जिम्मेदार ठहराते हैं? शरीफ ने कहा, ‘‘वास्तविकता सबके सामने है. अब कोई नाम या चेहरा छिपा नहीं है. पाकिस्तान को निजी फायदे के लिए इस्तेमाल किया गया. यह देश के साथ किया गया एक क्रूर मजाक था."
ये भी पढ़ें- आटा, बिजली, तेल सब सातवें आसमान पर, वर्ल्ड बैंक भी नहीं देगा लोन, सच में सड़क पर आ जाएगा पाकिस्तान?
नवाज शरीफ ने कहा, "लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) फैज और जनरल (सेवानिवृत्त) बाजवा अपनी निजी इच्छाओं की पूर्ति के लिए यह सब करने के जिम्मेदार हैं." उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के लोग उन दो सेवानिवृत्त जनरलों के चेहरों और चरित्रों से अच्छी तरह वाकिफ हैं, जिनके बारे में माना जाता है कि वे तब्दीली परियोजना को लागू करने के पीछे थे, जिसकी कल्पना मूल रूप से पूर्व खुफिया प्रमुख जनरल (सेवानिवृत्त) शुजा पाशा, जनरल (सेवानिवृत्त) जहीर उल-इस्लाम और उनके सहयोगियों ने की थी.
यह भी पढ़ें- पाकिस्तानी पत्रकार के दावों ने किया हैरान, पाकिस्तान जाने वाले थे PM Narendra Modi लेकिन
'सब ठीक हो जाएगा, खुदा पर भरोसा'
वहीं, पाकिस्तान के मौजूदा पीएम शहबाज शरीफ ने कहा, “इंशाअल्लाह सब ठीक हो जाएगा. पाकिस्तान मुश्किलों से बाहर निकलेगा और हम सुनिश्चित करेंगे कि ऐसा हो. प्रगति का हमारा ट्रैक रिकॉर्ड गवाह है और यह संभव नहीं है कि हम ऐसा नहीं कर पाएंगे."पीएमएल-एन की बैठक ऐसे समय हुई है, जब पाकिस्तान में पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा प्रांतों की विधानसभाएं भंग हो गई हैं. पीटीआई प्रमुख इमरान खान को पागल आदमी करार देते हुए शरीफ ने कहा, "इमरान सरकार के चार साल के दौरान उसके (प्रदर्शन) की तुलना हमारी सरकार के चार साल से करने पर आपको अंतर पता चलने के साथ ही यह भी दिख जाएगा कि कैसे उन्होंने पाकिस्तान को बर्बाद कर दिया.’
(PTI इनपुट के साथ)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पाकिस्तान की कंगाली के पीछे कौन हैं जिम्मेदार? पूर्व PM नवाज शरीफ ने किया खुलासा