डीएनए हिंदी: अमेरिका की खुफिया एजेंसी सीआईए यानी सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (CIA) ने भारतीय मूल के नंद मूलचंदानी को अपना चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (सीटीओ) नियुक्त किया है. सीआईए डायरेक्टर विलियम जे बर्न्स ने इसकी जानकारी दी है.

एजेंसी के मुताबिक, नंद मूलचंदानी सीधे डायरेक्टर बर्न्स को रिपोर्ट करेंगे. उनका मुख्य काम यह होगा कि CIA नए-नए आविष्कारों और टेक्नॉलजी का अच्छे से इस्तेमाल करे और अपने मिशन के लिए नए-नए आविष्कारों की ओर बढ़े.

कौन हैं नंद मूलचंदानी?
नंद मूलचंदानी भारतीय मूल के हैं. उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली में की. साल 1979 से 1987 के बीच दिल्ली के ब्लूबेल्स स्कूल इंटरनेशनल के छात्र रहे नंद मूलचंदानी बाद में कॉर्नेल यूनिवर्सिटी चले गए और वहां से कम्यूटर साइंस और मैथ में ग्रैजुएशन किया. इसके बाद, उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से मैनेजमेंट में मास्टर ऑफ साइंस और फिर हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से मास्टर इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री हासिल की.

यह भी पढ़ें- South Korea: एक ऐसा चुनावी वादा, जो कम कर देगा करोड़ों लोगों की उम्र, आखिर पूरा मामला क्या है?

CIA का हिस्सा बनने से पहले मूलचंदानी अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ डिफेंस के जॉइंट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेंटर में सीटीओ और ऐक्टिंग डायरेक्टर के पद पर तैनात थे. इसके अलावा, वह कई कंपनियों के फाउंडर और सीईओ भी रहे हैं. इसमें Oblix (Oracle ने खरीद लिया), Determina (VMWare ने खरीदा), OpenDNS (Cisco ने खरीदा) और ScaleXtreme (Citrix ने खरीदा) मुख्य हैं.

25 साल का अनुभव, खड़े किए कई स्टार्टअप
नंद मूलचंदानी की नियुक्ति की घोषणा करते हुए सीआईए डायरेक्टर बर्न्स ने कहा, 'मैंने टेक्नॉलजी के इस्तेमाल को अहमियत दी है और सीटीओ का यह नया पद उसी प्रयास का एक अहम हिस्सा है. मैं बेहद खुश हूं कि नंद मूलचंदानी हमारी टीम का हिस्सा बन रहे हैं. इस पद के लिए उनका लंबा अनुभव बेहद काम आएगा.' बता दें कि नंद मूलचंदानी के पास 25 साल से ज्यादा का अनुभव है.

यह भी पढ़ें- Elon Musk ने सिर्फ़ 14 साल की उम्र में अपनी मां को दी थी शेयर खरीदने की सलाह, आज भी बढ़ रहे शेयर के दाम

CIA जॉइन करने के बाद नंद मूलचंदानी ने कहा, 'इस पद पर CIA जॉइन करने के बाद मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. एजेंसी की शानदार टीम और एक्सपर्ट्स के साथ करना बेहद शानदार होगा.'

 

Url Title
who is nand mulchandani who joined cia
Short Title
जानिए कौन हैं भारतीय मूल के नंद मूलचंदानी, CIA ने बनाया मुख्य टेक्नॉलजी ऑफिसर
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
CIA के सीटीओ बने नंद मूलचंदानी
Caption

CIA के सीटीओ बने नंद मूलचंदानी

Date updated
Date published
Home Title

जानिए कौन हैं भारतीय मूल के नंद मूलचंदानी, CIA ने बनाया मुख्य टेक्नॉलजी ऑफिसर