डीएनए हिंदी: World News in Hindi- भारत में खालिस्तान आतंकवाद फैलाने वाले एक और व्यक्ति पर कनाडा में हमला हुआ है. कनाडा के सरे इलाके में खालिस्तान समर्थक सिमरनजीत सिंह के घर में खड़ी कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर अज्ञात लोगों ने उसे छलनी कर दिया है. सिमरनजीत सिंह को कनाडा में मारे गए आतंकी हरदीप सिंह निज्जर का करीबी माना जाता है, जिसकी हत्या को लेकर भारत और कनाडा सरकार के बीच तनातनी चल रही है. रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) ने भी इस गोलीबारी की पुष्टि की है. हालांकि अभी तक हमला करने वालों का पता नहीं चला है, लेकिन खालिस्तान समर्थक गुटों ने इसका आरोप भी भारत पर लगाना शुरू कर दिया है. 

फायरिंग होते ही फैल गई पूरे इलाके में दहशत

कनाडाई मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, दक्षिणी सरे में मौजूद सिमरनजीत सिंह के घर के बाहर कई हमलावर पहुंचे और घर में खड़ी कार पर तड़ातड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी. पूरी कार गोलियों से छलनी हो गई. गोलियों की आवाज से पूरे इलाके में दहशत फैल गई. हमलावरों ने कई राउंड गोलियां चलाई हैं. हालांकि यह नहीं पता चला है कि कार के अंदर कोई मौजूद था या नहीं. पुलिस अभी तक हमले को लेकर किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच जारी है.

भारतीय दूतावास के बाहर प्रदर्शनों का मास्टरमाइंड

सिमरनजीत सिंह को कनाडा में भारतीय वाणिज्य दूतावास के बाहर होने वाले प्रदर्शनों का मास्टरमाइंड माना जाता है. गुरुद्वारा पॉलीटिक्स से जुड़े सिमरनजीत सिंह को ही इन प्रदर्शनों के लिए भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी मिली हुई है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ है. हमने घटनास्थल से फायरिंग से जुड़े सबूत जुटाए हैं. जल्द ही दोषियों को पकड़ लिया जाएगा.

गुरुद्वारा परिषद ने लगाया भारत पर आरोप

CBC न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटिश कोलंबिया गुरुद्वारा परिषद ने इस हमले का आरोप भारत सरकार पर लगाया है. परिषद के प्रवक्ता मोनिंदर सिंह के मुताबिक, सिमरनजीत सिंह को डराने के लिए यह काम भारत सरकार या उसके एजेंटों ने किया है, क्योंकि वह बेहद एक्टिव है. मोनिंदर ने कहा, कम्युनिटी के लोगों का यह भी मानना है कि हरदीप सिंह निज्जर के साथ कनेक्शन होने के कारण उस पर हमला हुआ है. 

निज्जर की हत्या के बाद बिगड़े हुए हैं कनाडा-भारत के रिश्ते

हरदीप सिंह निज्जर खालिस्तानी आतंकवादियों का कट्टर समर्थक था. खुद भी एक खालिस्तानी उग्रवादी संगठन चला रहे निज्जर की 18 जून, 2023 को ब्रिटिश कोलंबिया के सरे शहर में ही हत्या कर दी गई थी. उस पर गुरुद्वारे के बाहर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई गई थीं. बाद में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अपनी संसद में इस हत्या का आरोप भारत सरकार पर लगाया था और कहा था कि उनके पास इस बात के सबूत हैं. हालांकि ट्रूडो आज तक एक भी सबूत पेश नहीं कर पाए हैं. इस आरोप के चलते भारत और कनाडा के रिश्ते बेहद खराब चल रहे हैं. कई महीने तक भारत ने कनाडा का वीजा भी बंद कर दिया था.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
who is simranjeet singh Khalistan terrorist hardeep singh nijjar associate attacked in canada Read world news
Short Title
जानिए कौन है सिमरनजीत सिंह, जिस पर कनाडा में हुआ बड़ा हमला
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Canada Police
Date updated
Date published
Home Title

जानिए कौन है सिमरनजीत सिंह, जिस पर कनाडा में हुआ बड़ा हमला

Word Count
528
Author Type
Author