डीएनए हिंदी: US News- अमेरिका में भारतीय मूल के 19 साल के एक लड़के ने व्हाइट हाउस के सिक्योरिटी बैरियर में ट्रक से टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद लड़का बॉक्स ट्रक से बाहर आया और नाजी झंडा लहराने लगा. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. Indian Express की रिपोर्ट के मुताबिक, लड़के की पहचान भारतीय मूल के साई वर्षिथ कंडुला के तौर पर की गई है. कंडुला अमेरिका के मिसौरी में सेंट लुईस के बाहरी इलाके में चेस्टरफील्ड का रहने वाला है और खुद को हिटलर समर्थक बताता है. कंडुला ने चिल्लाकर व्हाइट हाउस सिक्योरिटी गार्ड्स से कहा कि वह सत्ता पर नियंत्रण करना चाहता है और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को मारना चाहता है. व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी जीन पियरे के मुताबिक, इस घटना के दौरान राष्ट्रपति बाइडेन व्हाइट हाउस में ही थे. उन्हें घटना की जानकारी दी गई है. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि राष्ट्रपति ने इस पर क्या रिएक्शन दिया है.

दुर्घटना में नहीं हुआ कोई घायल

अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के मुताबिक, यह घटना सोमवार रात 10 बजे (भारतीय समयानुसार मंगलवार सुबह करीब 7 बजे) हुई है. लड़का बॉक्स ट्रक चला रहा था, जिसे उसने सीधा व्हाइट हाउस के उत्तरी इलाके में लाफायेत्ते स्क्वॉयर के करीब सिक्योरिटी बैरियर में घुसा दिया. हालांकि इस दुर्घटना में किसी को चोट नहीं आई है. लड़के को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया और अब उससे पूछताछ चल रही है. 

6 महीने से कर रहा था हमले की प्लानिंग

सीक्रेट सर्विस के मुताबिक, कंडुला इस हमले के लिए 6 महीने से प्लानिंग कर रहा था. उसने यह ट्रक वर्जीनिया से लीगल डॉक्यूमेंट्स जमा कराकर किराये पर लिया था. उसने रात 8 बजे सेंट लुइस से डलास इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए फ्लाइट ली थी. इसके बाद उसने एयरपोर्ट के पास से ही ट्रक किराये पर लिया और सीधा व्हाइट हाउस आ गया. हालांकि उसके पास या ट्रक में हथियार और विस्फोटक नहीं मिला है. कंडुला ने खुद को नाजी समर्थक बताते हुए कहा कि वह हिटलर के विचारों से बेहद प्रभावित है. कंडुला से मिलने-जुलने वालों की पहचान की जा रही है. माना जा रहा है कि वह किसी जिहादी ग्रुप के संपर्क में हो सकता है.

पुलिस ने दर्ज किए हैं ये आरोप

पुलिस ने कंडुला के खिलाफ राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति या उनके परिवार के किसी सदस्य को जान से मारने की धमकी देने, अपहरण करने और नुकसान पहुंचाने जैसे कई आरोप में केस दर्ज किया है. उसके खिलाफ खतरनाक हथियार से हमला करने और मोटर व्हीकल का लापरवाही से इस्तेमाल करने के आरोप भी लगाए गए हैं.

डॉटा एनालिटिक्स में दिलचस्पी है कंडुला की

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंडुला ने मार्क्यूटे सीनियर हाई स्कूल से साल 2022 में स्कूलिं पूरी की है. उसके लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक, वह डाटा एनालिटिक्स और कोडिंग लेंग्वेजेज में दिलचस्पी रखता है यानी उसे IT का शौक है. पुलिस ने अभी उसके बारे में इससे ज्यादा जानकारी सार्वजनिक नहीं की हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Who is sai varshith kandula hitler supporter Indian boy white house truck attack us president Joe Biden murder
Short Title
कौन है साई वार्षिथ कंडुला, हिटलर समर्थक भारतवंशी, जो यूएस प्रेसिडेंट की करना चाह
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
sai varshith kandula ने व्हाइट हाउस का बैरियर ट्रक से तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश की है.
Caption

sai varshith kandula ने व्हाइट हाउस का बैरियर ट्रक से तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश की है.

Date updated
Date published
Home Title

कौन है साई वार्षिथ कंडुला, हिटलर समर्थक भारतवंशी, जो यूएस प्रेसिडेंट की करना चाहता है हत्या