डीएनए हिंदी: Valentine's Day अब साल का एक बड़ा त्योहार बन चुका है. इस दिन केवल युवा ही नहीं बल्कि सभी उम्र के लोग अपने पार्टनर के लिए कुछ खास करने की सोचते हैं. हर कोई जनवरी आते ही 14 फरवरी के इंतजार में होता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि प्यार का यह त्योहार 14 फरवरी को ही क्यों मनाया जाता है और पहली बार वैलेंटाइन डे कब मनाया गया था ?

प्यार के नुमाइंदे थे वैलेंटाइन 

ऑरिया ऑफ जैकोबस डी वॉराजिन की किताब में वैलेंटाइन डे के बारे में जिक्र किया गया था. इसमें बताया गया कि यह दिन रोम के पादरी संत वैलेंटाइन को समर्पित है. कहा जाता है कि 270 ईसवी में एक संत वैलेंटाइन थे वह प्यार में विश्वास रखते और इसे बढ़ावा देते थे. वहीं राजा प्रेम के खिलाफ था. वैलेंटाइन की बातें राजा को खटकती थीं. वैलेंटाइन प्रेम विवाह के समर्थक थे और राजा को यह सब ध्यान भटकाने की बातें लगती थीं.

रोम के राजा क्लाउडियस का मानना था कि प्रेम या आकर्षण सैनिकों का ध्यान भंग करता है. इसे रोकने के लिए राजा ने रोम में सैनिकों की शाद और सगाई पर पाबंदी लगा दी. यह बात संत वैलेंटाइन को बुरी लगी उन्होंने राजा के खिलाफ जाकर लोगों की शादियां करवाई. इस विद्रोह की वजह से राजा ने 14 फरवरी के दिन संत वैलेंटाइन को फांसी पर चढ़ा दिया. तब से उनकी याद में वैलेंटाइन डे मनाया जाता है.

कब से मनाया जाता है वैलेंटाइन डे

रिपोर्ट्स की मानें तो पहला वैलेंटाइन डे साल 496 में मनाया गया था. वैलेंटाइन डे की शुरुआत रोमन फेस्टिवल से हुई थी. पांचवी शताब्दी के आखिर तक पोप गेलैसियस ने 14 फरवरी को संत वैलेंटाइन डे घोषित कर दिया था.

ये भी पढ़ें:

1- क्या आप Perfect Hug के बारे में जानते हैं? पार्टनर को गले लगाने से पहले जरूर पढ़ें

2- अगर आप भी Dating Apps का करते हैं इस्तेमाल तो जरूर बरतें ये 5 सावधानियां

Url Title
When valentine day was celebrated for the first time in the world
Short Title
जानते हैं पहली बार कब मनाया गया था Valentine's Day ?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Time
Caption

Time 

Date updated
Date published
Home Title

जानते हैं पहली बार कब मनाया गया था Valentine's Day ?