डीएनए हिंदी: दुनिया के सबसे नए गणतंत्र ने पॉप स्टार रेहाना को नेशनल स्टार का दर्जा दिया है. देश की प्रधान मंत्री मिआ मोटली ने रेहाना के लिए आयोजित किए गए अलंकरण समारोह में कहा, 'आप ऐसे ही हीरे की तरह चमकती रहें'. मिआ ने साल 2012 में आए रेहाना के हिट गाने 'डायमंड' को ध्यान में रखते हुए ऐसा कहा था.

बता दें कि रेहाना बारबाडोस के नामी नागरिकों में से एक हैं. साल 2018 में उन्हें संस्कृति और युवाओं का आधिकारिक अंबेसडर बनाया गया था. अब उन्हें देश में एक नया सम्मान मिला है. जिस तरह वह अपने गानों, स्टाइल, और फैशन को लेकर चर्चा में रहती हैं उसी तरह वह अपने बयानों और ट्वीट को लेकर भी खबरों में रहती हैं. एक बार तो वह अपने फोटोशूट को लेकर फंस गई थीं. बात यहां तक पहुंच गई कि उन्हें मस्जिद से बाहर निकाल दिया गया.

यह घटना साल 2013 की है जब रेहाना एक म्यूजिक कॉन्सर्ट के लिए आबू धाबी गई थीं. इसके बाद वह वहां की शेख जायद जामा मस्जिद पहुंचीं. यहां फोटोशूट करवाने को लेकर मामला गर्म हो गया और उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.

पॉप स्टार रेहाना

शेख जायद जामा मस्जिद की तरफ से जारी किए गए बयान के मुताबिक रेहना को अनुचित तस्वीरें खिंचवाने के चलते मस्जिद से निकलने को कहा गया था. यह तस्वीरें तय नियम और शर्तों के हिसाब से नहीं थीं. रेहाना ने उस दरवाजे से एंट्री ली थी जहां से अंदर आने की इजाजत नहीं थी. इस पर आपत्ति जताते हुए मस्जिद के अधिकारियों ने उन्हें सही रास्ता दिखाया ताकि वह सामान्य तरीके से अंदर आ सकें.

अंदर आने के बाद जब रेहाना ने फोटो खिंचवाने के लिए पोज़ देना शुरू किया तो उन्हें मस्जिद से जाने के लिए कहा गया. रेहाना जंप सूट के साथ हिजाब पहनकर मस्जिद पहुंची थीं. 

Url Title
when Barbados national star Rihanna was kicked out of mosque
Short Title
जब बारबाडोस की नेशनल स्टार को मस्जिद से निकाला था बाहर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
पॉप स्टार रेहाना
Caption

पॉप स्टार रेहाना

Date updated
Date published