What is THAAD System: इजरायल ने यमन से अपने यहां दागी गई बैलेस्टिक मिसाइल को इंटरसेप्ट किया है. यह मिसाइल इजरायल पर ईरान द्वारा समर्थित हूती विद्रोहियों ने दागी थी. इस मिसाइल हमले को रोकने के लिए इजरायल ने अमेरिकन टर्मिनल हाई अल्टीट्यूड एरिया डिफेंस (THAAD) मिसाइल डिफेंस सिस्टम का उपयोग किया है. यह सिस्टम इजरायल पर ईरान के मिसाइल हमलों के बाद अक्टूबर में अमेरिका ने उसे इसे चलाने वाले अपने 100 सैनिकों के साथ दिया था, लेकिन इजरायल ने इसका उपयोग अब पहली बार किया है. टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक, इस सिस्टम से एक इंटरसेप्टर मिसाइल लॉन्च होने का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड की गई है, जिसमें एक अमेरिकी सैनिक चीखते हुए कह रहा है,'मैं इस पल का पिछले 18 साल से इंतजार कर रहा था.' इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) ने मिसाइल इंटरसेप्ट किए जाने की तो पुष्टि कर दी है, लेकिन यह नहीं बताया है कि इसे दागाने वाला सिस्टम अमेरिकी था या इजरायली. हालांकि सिक्योरिटी सोर्स ने वाल्ला न्यूज साइट को बताया कि THAAD ने सफलतापूर्वक मिसाइल को नष्ट कर दिया है.
क्यों खास है थाड सिस्टम
थाड सिस्टम को बेहद एडवांस एंटी-मिसाइल डिफेंस सिस्टम माना जाता है, जो धरती के वातावरण के अंदर और बाहर, दोनों जगह मिसाइलों को इंटरसेप्ट करने की क्षमता रखता है. अमेरिका द्वारा विकसित थाड सिस्टम को शॉर्ट, मीडियम और इंटरमीडिएट रेंज की बैलेस्टिक मिसाइलों को उनके टर्मिनल फेज में ही इंटरसेप्ट करने के लिए डिजाइन किया जाता है. किसी भी पारंपरिक मिसाइल सिस्टम के बजाय थाड किसी भी थ्रेट को खत्म करने के लिए काइनेटिक एनर्जी का इस्तेमाल करता है. इससे आने वाली मिसाइल के वारहेड में विस्फोट के बजाय उसे धक्के के जरिये नष्ट किया जाता है.
מערכת ה- THAAD האמריקנית לקחה חלק ביירוט הטיל הבליסטי ששוגר אמש מתימן. אפשר לשמוע את אחד החיילים האמריקניים מתרגש "18 שנים חיכיתי לזה" pic.twitter.com/s4VoMfMhaF
— איתי בלומנטל 🇮🇱 Itay Blumental (@ItayBlumental) December 27, 2024
तीन हजार किमी तक डिटेक्ट कर सकता है मिसाइल
- किसी भी स्टैंडर्ड थाड बैटरी में छह मिसाइल लॉन्चर, एक राडार और फायर कंट्रोल सिस्टम होता है.
- अलग-अलग ट्रक पर लगा हर लॉन्चर कुल 18 इंटरसेप्टर मिसाइल दाग सकता है.
- एक बार में 6 इंटरसेप्टर मिसाइल दागने में सक्षम थाड से कुल 108 मिसाइल दागी जा सकती हैं.
- लॉन्चर को एक बार प्रयोग करने के बाद दोबारा लोड करने में 30 मिनट का समय लगता है.
- एक थाड बैटरी को चलाने के लिए 95 सैनिकों की जरूरत होती है.
- सिस्टम का राडार थ्रेट को न्यूनतम 870 और अधिकतम 3,000 किलोमीटर दूरी से डिटेक्ट कर सकता है.
- यह मिसाइल को 200 किलोमीटर दूरी और 150 किलोमीटर की ऊंचाई पर नष्ट कर सकता है.
- इसकी इंटरसेप्टर मिसाइल 10,000 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से उड़ान भर सकती है.
हूती लगातार कर रहा इजरायल पर मिसाइल हमले
हूती विद्रोहियों ने इजरायल पर बैलेस्टिक मिसाइल से पिछले 8 दिन में 5वीं बार हमला किया है. ईरान समर्थिक विद्रोही ग्रुप का दावा है कि उसने बेन गुरियन एयरपोर्ट को निशाना बनाया है, जिसके जवाब में इजरायली फाइटर जेट्स ने यमन में कई जगह स्ट्राइक की थी. IDF के मुताबिक, पिछले एक साल के दौरान हूती विद्रोही इजरायल पर 200 मिसाइल और 170 ड्रोन से हमला कर चुके हैं, जिनमें से ज्यादातर नाकाम साबित हुए हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
क्या है THAAD System, इजरायल ने पहली बार किया इस्तेमाल, मच गया तहलका, देखें Video