डीएनए हिंदीः यूक्रेन पर हमले के बाद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) की छवि दुनिया की नजरों में खलनायक जैसी बनती जा रही है. पश्चिमी देश रूस पर लगातार प्रतिबंध बढ़ाते जा रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पिछले दिनों पुतिन को तानाशाह बताया था. अब फ्रांस की राजधानी पेरिस स्थित गेविन म्यूजियम (Grevin museum) ने भी पुतिन की तुलना हिटलर से की है. इतना ही नहीं यहां पर लगा पुतिन का एक वैक्स स्टैच्यू (Wax statue) हटा दिया गया है.
म्यूजियम के निदेशक ने का कहना है कि यूक्रेन पर रूस के हमले के चलते उन्होंने यह फैसला किया है. गेविन म्यूजियम के डायरेक्टर ने कहा, 'हमने गेविन म्यूजियम में कभी भी हिटलर जैसे तानाशाहों को नहीं रखा, आज हम पुतिन को नहीं रखना चाहते.'
यह भी पढ़ेंः QUAD की अहम बैठक आज, PM मोदी और बाइडेन समेत ये बड़े नेता होंगे शामिल
हमले के बाद लगातार यूक्रेन छोड़ रहे लोग
रूस के हमले के बाद लोग लगातार यूक्रेन छोड़ रहे हैं. अब तक 10 लाख से अधिक लोगों ने यूक्रेन छोड़ दिया है. संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायोग (UNHCR) के आंकड़ों के मुताबिक पलायन करने वाले लोगों की संख्या यूक्रेन की आबादी के दो प्रतिशत से अधिक है. विश्व बैंक के मुताबिक 2020 के अंत में यूक्रेन की आबादी चार करोड़, 40 लाख थी. संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी का अनुमान है कि यूक्रेन से करीब 40 लाख लोग पलायन कर सकते हैं. यह संख्या अनुमान से कहीं ज्यादा हो सकती है.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
'हिटलर को जगह नहीं तो पुतिन को क्यों रखेंगे', पेरिस के Grevin museum से हटाया गया रूसी राष्ट्रपति का Wax statue