डीएनए हिंदी: सोमवार को पूरी दुनिया में वैलेंटाइन डे मनाया जाएगा. वैसे तो यह पूरा हफ्ता की प्यार के इजहार का है लेकिन दुनियाभर के युवाओं में वैलेंटाइन डे को लेकर एक अलग ही क्रेज है. अपने रूढ़िवादी विचारों के लिए पहचाने जाने वाले सऊदी अरब में इसबार बड़े स्तर पर बदलाव देखने को मिल रहा है.

सऊदी अरब की युवा आबादी द्वारा वैलेंटाइन डे से जुड़े गिफ्ट्स की मांग लगातार बढ़ती जा रही है. एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि दुकान मालिकों ने अपने स्टॉफ को विंडो डिस्प्ले को लाल रंग के कपड़ों और अंडर गारमेंट्स से सजाने को कहा है. लेकिन साथ ही इस बात का भी खास ख्याल रखने को कहा है कि कहीं भी वैलेंटाइन डे शब्द का इस्तेमाल न हो.

पढ़ें- जानते हैं पहली बार कब मनाया गया था Valentine's Day?

यहां गिफ्ट्स की दुकानें लाल रंग के कपड़ों से सजी हुई हैं. कई दुकानों पर विशेष तौर पर अंडर गारमेंट्स भी डिस्प्ले किए गए हैं लेकिन यहां  कहीं भी वैलेंटाइन डे शब्द का इस्तेमाल नहीं किया गया है. दुकानों पर ऐसे डिस्प्ले कहीं न कहीं सऊदी अरब में हो रहे बदलाव की तरफ इशारा करते हैं. यहां एक बार कट्टर धार्मिक पुलिस ने वेलेंटाइन डे सामग्री की बिक्री पर और 14 फरवरी को लाल कपड़े पहनने वाले लोगों पर भी नकेल कसी थी.

पढ़ें- अगर आप भी Dating Apps का करते हैं इस्तेमाल तो जरूर बरतें ये 5 सावधानियां

जानकारों का कहना है कि सऊदी अरब का यह रंग यहां हो रहे सामाजिक परिवर्तन की तरफ इशारा करता है. कहा जा रहा है कि सऊदी अरब अपनी तेल-निर्भर अर्थव्यवस्था में विविधता लाने का प्रयास कर रहा है और अपनी अधिक आकर्षक छवि पेश करने की कोशिश कर रहा है. पिछले कुछ समय में सऊदी अरब में धार्मिक पुलिस पर अंकुश लगाया है और महिलाओं को अधिक स्वतंत्रता दी गई है.

Url Title
Valentine Day Celebration in Saudi Arabia under garments
Short Title
बदल रहा है सऊदी अरब! Valentine Day शब्द का जिक्र नहीं लेकिन दुकानें लाल कपड़ों
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Saudi Arabia
Caption

Image Credit- Twitter/AndyVermaut

Date updated
Date published