डीएनए हिंदी: शिक्षा और पाठ्यक्रम में कई तरह के बदलावों के बारे में आपने सुना होगा. अब एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है अमेरिका की वेस्टमिंस्टर यूनिवर्सिटी से. डेली स्टार की एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका की सॉल्ट लेक सिटी स्थित वेस्टमिंस्टर कॉलेज में अब हार्डकोर पोर्नोग्राफी कोर्स भी कराया जाएगा. ऐसा पहली बार होगा जब किसी यूनिवर्सिटी में पोर्नोग्राफी को कोर्स में शामिल किया गया है.
इस कोर्स में फिल्म 300 कार्यक्रम के लिए तीन क्रेडिट दिए गए हैं. कोर्स के डिस्क्रिप्शन में लिखा गया है, 'हम पोर्नोग्राफी फिल्में एक साथ देखेंगे. इसके आधार पर हम जाति, लिंग और रंगभेद के आधार पर होने वाले भेदभाव को लेकर चर्चा करेंगे.'
ये भी पढ़ें- UGC-AICTE ने चेताया, पाकिस्तान से ली डिग्री तो भारत में नहीं मिलेगी नौकरी
इस कोर्स के ऐलान के बाद से ही यूनिवर्सिटी की आलोचना की जा रही है. सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर कई तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं. पोर्नोग्राफी के कोर्स से जुड़े इस फैसले को बेहद बकवास बताया जा रहा है.
वहीं इस पर कॉलेज ने अपने जवाब में कहा है कि वेस्टमिंस्टर कॉलेज ऐसे कोर्सेज को सामाजिक मुद्दों पर चर्चा करने के लिए एक अवसर के रूप में देखता है.
ये भी पढ़ें- Delhi में फिर Covid के मामले हुए 1,000 के पार, 15 फरवरी के बाद सबसे ज्यादा
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
इस कॉलेज में कराया जाएगा Pornography Course, स्टूडेंट और टीचर साथ बैठकर देखेंगे पॉर्न फिल्में