Viral Video: अमेरिका में सत्ता परिवर्तन में अब 1 दिन का समय बाकी है. डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) अमेरिकी राष्ट्रपति पद पर 20 जनवरी को शपथ लेंगे. इसके साथ ही अमेरिका में मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) के एडमिनिस्ट्रेशन में भी बदलाव का दौर शुरू हो जाएगा. ऐसे में यूएस विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन की संभवत: आखिरी प्रेस कॉन्फ्रेंस विवादों के बीच खत्म हुई है. गाजा में इजरायल-हमास की लड़ाई को लेकर अमेरिका के विवादित निर्णयों को लेकर ब्लिंकेन की दो पत्रकारों के साथ झड़प जैसी बहस हो गई. यह बहस इतनी बढ़ी कि एक पत्रकार ने उन्हें 'क्रिमिनल' तक कह दिया. इसके बाद सिक्योरिटी उस पत्रकार को प्रेस कॉन्फ्रेंस से घसीटते हुए ले गई. पत्रकारों के साथ इस व्यवहार के बाद अन्य पत्रकार भी भड़क गए हैं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद बहुत सारे पत्रकारों ने जो बाइडेन प्रशासन और खासतौर पर ब्लिंकेन की जमकर खिंचाई की है. इस घटना से एक दिन पहले ब्लिंकेन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कई लोगों ने उन्हें 'नरसंहार सचिव' कहकर पुकारा था.

क्या हुआ था पूरा विवाद
ब्लिंकेन अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गाजा में करीब 15 महीने से चल रही लड़ाई में जो बाइडेन प्रशासन के निर्णयों और नीतियों का बचाव करते दिखाई दिए. इसी दौरान एक स्वतंत्र पत्रकार सैम हुसैनी ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया. हुसैनी ने ब्लिंकेन से सवाल किया,'एमनेस्टी इंटरनेशनल से लेकर इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस तक, हर कोई यह कह रहा है कि इजरायल ने नरसंहार और तबाही मचाई है और आप मुझे प्रक्रिया का सम्मान करने के लिए कह रहे हैं?' 

सिक्योरिटी आई और पत्रकार को घसीटकर ले गई
थोड़ी देर तक इस मुद्दे पर उनकी ब्लिंकेन के साथ बहस होती रही. इसके बाद जब हुसैनी शांत होकर अपनी सीट पर बैठे तो सिक्योरिटी के जवान उनके पास पहुंचे और जबरन उन्हें उठाकर घसीटते हुए बाहर ले गए. सिक्योरिटी ने उन्हें ऊपर उठा रखा था तो हुसैनी उन्हें डांटते हुए सुनाई दिए. हुसैनी ने जोर से चिल्लाते हुए सिक्योरिटी के जवानों को कहा,'मुझसे अपने हाथ दूर रखो. में बस सवाल पूछ रहा हूं. आप मुझे चोट पहुंचा रहे हैं. क्या इसे ही फ्री प्रेस कहते हैं? मेरे साथ धक्कामुक्की बंद कीजिए.' हालांकि सिक्योरिटी के जवान उनकी बातों को सुनने के बजाय उन्हें घसीटते हुए दरवाजे की तरफ ले गए और हॉल से बाहर कर दिया. इस दौरान बाकी सभी पत्रकार यह सब देखकर सदमे में दिखाई दिए. कुछ पत्रकार इस पूरी घटना को अपने मोबाइल पर रिकॉर्ड करते हुए दिखाई दिए.

बाहर निकालने पर ब्लिंकेन को कहा क्रिमिनल
प्रेस कॉन्फ्रेंस से इस तरह बेइज्जत कर बाहर निकालने पर सैम हुसैनी बेहद नाराज दिखे. उन्होंने ब्लिंकेन को क्रिमिनल बताया और कहा,'क्रिमिनल, तुम हेग में क्यों नहीं थे?' दरअसल हुसैनी हेग स्थित इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट का हवाला दे रहे थे, जिसने पिछले साल नवंबर में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को 'वॉर क्राइम्स' का दोषी मानकर सजा दी है. 

दूसरे पत्रकार ने भी लगाई ब्लिंकेन को झाड़
प्रेस कॉन्फ्रेंस रूम में ब्लिंकेन इस घटना के बावजूद पूरी तरह शांत दिखे और गाजा में अमेरिका की नीतियों का बचाव करते रहे. उन्होंने अमेरिका की तरफ से इजरायल के नेतन्याहू को सपोर्ट किए जाने का बचाव किया और कहा कि इसमें कई गुना अंतर है. यह सुनकर एक अन्य पत्रकार मैक्स ब्लूमेंथाल ने ब्लिंकेन को बीच में ही बेहद तीखे अंदाज में रोककर चिल्लाने वाले अंदाज में झाड़ लगाते हुए कहा,'जब हमने मई में समझौता किया था, तब आपने बम क्यों बरसाए?' इसके तुरंत बाद ग्रेजोन के न्यूज एडिटर ब्लूमेंथाल ने ब्लिंकेन पर 'जियोनस्ट' होने का आरोप लगाते हुए कई सवाल दागे. उन्होंने लगातार चिल्लाते हुए और अपने पास खड़े विदेश मंत्रालय के अधिकारियों को धमकाते हुए कहा,'आपने जियोनिज्म के लिए अपने कमिटमेंट की खातिर कानून के राज का बलिदान क्यों दे दिया? आपने मेरे दोस्तों के नरसंहार की इजाजत क्यों दी? उनके घरों को क्यों नष्ट करने दिया?' उनके पास खड़ा अधिकारी उन्हें बाहर जाने के लिए कह रहा था. यह पूरी घटना भी कई पत्रकारों ने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर ली.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
US Secretary of State Antony Blinken called criminal offical briefing Reporter dragged out by security Watch Viral Video
Short Title
यूएस विदेश मंत्री को रिपोर्टर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोला 'क्रिमिनल', घसीटकर ले
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
US Viral Video
Date updated
Date published
Home Title

यूएस विदेश मंत्री को रिपोर्टर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोला 'क्रिमिनल', घसीटकर ले गई सिक्योरिटी, देखें Video

Word Count
745
Author Type
Author